बसपा सुप्रीमो बहन जी का पीएम बनाने का संकल्प लेंगे बसपाई

By: Khabre Aaj Bhi
May 25, 2018
410

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में मायावती 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के संग साझा करेंगी. इतना ही नहीं मायावती को पीएम पद के दावेदार के रूप में पेश करने से लेकर कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगने की संभावना है। दरअसल, 2019 में मोदी विरोधी मोर्चे को बनाने में जुटी मायावती चुनावी रणनीति और आगामी चुनावों में गठबंधन को लेकर अपना रुख कार्यकारिणी में साफ कर सकती हैं. कार्यकारिणी की बैठक से ही तीसरे मोर्चे के प्रारूप का भी अंदाजा लग जाएगा। वैसे तो सांप्रदायिक दलों को सत्ता से दूर करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में सपा के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है। हालांकि कैराना और नूरपुर उपचुनाव के लिए उन्होंने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि शनिवार को होने वाली इस बैठक में इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा कि वे गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देंगी या नहीं। इसके अलावा वे पार्टी नेताओं संग गठबंधन की रुपरेखा पर भी चर्चा करेंगी. गौरतलब है कि मायावती उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा में नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन का ऐलान कर चुकी हैं. कर्नाटक में उन्होंने जेडीएस के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसी तरह दूसरे राज्यों में किन-किन दलों के साथ गठबंधन होगा इस पर भी निर्णय कार्यकारिणी में लिया जा सकता है। साथ ही सपा के अलावा यूपी में कांग्रेस और रालोद गठबंधन का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर भी फैसला होना हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?