To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जिला ब्यूरो: धीरेंद्र बहादुर सिंह
बस्ती : राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज पर धान क्रय १५ अक्टूबर से शुरू हो गया है । धान क्रय केंद्र प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि धान खरीदारी की अवधि १५ अक्टूबर से २८ फरवरी २०२१निर्धारित की गई है । धान क्रय करने का समय सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक होता है । कामन धान का समर्थन मूल्य १८६८ रुपये तथा ग्रेड ए धान का मूल्य १८८८ रुपये प्रति कुंटल लिया जा रहा है । धान क्रय का भुगतान पी एफ एम एस के माध्यम से किया जा रहा है । धान क्रय करने के लिए किसान को सबसे पहले धान क्रय करने के लिए पंजीकृत कराना आवश्यक है । पंजीकृत किसानों का ही धान क्रय किया जा रहा है । धान क्रय करके उसको साफ किया जा रहा है ।
धान क्रय करके सफाई का अतिरिक्त २० रुपए प्रति कुंटल चार्ज किसानो को देना पड़ रहा है । राजकीय धान क्रय केंद्र पर साफ सुथरा धान का ही क्रय किया जा रहा है । धान को साफ सुथरा करने के नाम पर किसानों के जेब पर पड़ रहा है डाका इसी तरह से किसानों से वसूली होती रही तो किसानों की आय दोगुना कैसे होगी यह प्रश्न चिन्ह सरकार के समक्ष बना हुआ है जिस पर कहीं न कहीं जिम्मेदार धब्बा लगा रहे हैं ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers