चोरी की अष्टधातु की मूर्ति के साथ चार आरोपीयो को गिरफ्तार, एक फरार

By: Khabre Aaj Bhi
May 25, 2018
415

सिद्धार्थनगर। पुलिस ने मंदिर से चोरी हुई राधा-कृष्ण जी की अष्टधातु की मूर्ति बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार हो गया। बरामद मूर्ति की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है। दरअसल, थाना त्रिलोकपुर से बीते 08/09-05-2018 को अज्ञात चोरों ने मंदिर से राधा-कृष्ण जी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली थी। इसके खुलासे के लिए एसपी ने एएसपी की देखरेख में सीओ शोहरतगढ़ सुनील सिंह के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया । इसमें प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ अखिलानंद उपाध्याय, प्रभारी सर्विलांस टीम निरीक्षक पंकज कुमार शाही, थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर हरिनारायण दीक्षित और प्रभारी स्वॉट टीम उ0नि0 मनोज कुमार सिंह शामिल थे। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि आज ही समय करीब 17:00 बजे कल्लनडीहवा जो चौकी बढ़नी व नेपाल राष्ट्र सीमा के बीच स्थित है । उस बाग में चोरी गए अष्टधातु मूर्ति की डील होने वाली है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ द्वारा अन्य तीनों टीमों को अवगत कराते हुये तत्काल दबिश देने हेतु उक्त स्थान पर पहुँचने के लिये कहा गया । पुलिस टीम द्वारा कल्लनडीहवा बाग को चारों तरफ से घेर लिया गया, पुलिस बल को देखकर उपस्थित अभियुक्तगण घबरा गये व भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों नें अपना नाम क्रमशः 1- लाला उर्फ जाकिर, 2- समय प्रसाद, 3- सुहेल उर्फ भटवा, 4- जीशान शाह बताया । जिनके वाहन तलाशी से मोटरसाईकिल पैसन प्रो0 के लेग-गार्ड में लटके झोले से रुई में लीपटी हुयी राधा-कृष्ण जी की थाना त्रिलोकपुर क्षेत्र से चोरी गयी


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?