बिहार चुनाव में जमीनी संघर्ष से जुड़े उम्मीदवारों के पक्ष में रिहाई मंच

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 23, 2020
176


गाज़ीपुर :  रिहाई मंच की टीम महासचिव राजीव यादव के नेतृत्व में बिहार चुनाव में जमीनी स्तर पर सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र के पक्ष में संघर्षरत उम्मीदवारों के पक्ष में अभियानरत है। बांके लाल यादव, शकील कुरैशी,अवधेश यादव, आदिल आज़मी और अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी टीम में शामिल हैं।

बिहार के भागलपुर के बिहपुर विधानसभा से रिहाई मंच ने अभियान की शुरुआत की है. बिहार में जमीन से उभर रहे बहुजन आंदोलन के चर्चित योद्धा गौतम कुमार प्रीतम सोशलिस्ट पार्टी(इंडिया) के उम्मीदवार के बतौर मैदान में हैं। वे बिहार में सामाजिक न्याय की लड़ाई को नये सिरे से गढ़ने की जद्दोजहद कर रहे दलित-बहुजन संगठनों के साझा मंच-सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के कोर कमिटी सदस्य भी हैं। गौतम कुमार प्रीतम एसी-एसटी एक्ट को बचाने के लिए हुए २ अप्रैल २०१८ भारत बंद में बिहार में जेल जाने वाले एक मात्र योद्धा हैं। वे सीएए-एनआरसी-एनपीआर विरोधी आंदोलन में भी नेतृत्वकारी भूमिका में थे। रिहाई मंच की टीम ने गौतम कुमार प्रीतम के साथ कई गांवों का दौरा किया। ग्रामीणों को संबोधित भी किया। बिहपुर स्थित चुनावी कार्यालय में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को भी रिहाई मंच की टीम ने संबोधित किया।


इस मौके पर रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मनुवाद व पूंजीवाद के गठजोड़ के बढ़ते हमले का बिहार को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। देश भर के सामाजिक न्याय पक्षधर लोकतांत्रिक जनमत को उम्मीद है कि बिहार का चुनाव संविधान व लोकतंत्र के पक्ष में जनादेश देगा।

राजीव यादव ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार चुनाव से सामाजिक न्याय की आवाज पूरी तरह से गायब है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र के सवालों पर सड़क पर लड़ने वाले योद्धाओं का विधानसभा जाना लोकतंत्र के हक में होगा। संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह जरूरी है। बिहपुर विधानसभा के विभिन्न हिस्सों से आये सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि बाढ़ और कोरोना के आपदा को नजर अंदाज कुर्सी प्रेमियों ने चुनाव थोप दिया है।

हमेें केवल कुर्सी की चिंता करने वालों और केवल चुनाव में जनता के बीच आने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना है। सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के रिंकु यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन पक्ष से चुनाव में मजबूत हस्तक्षेप और बहुजनों के मुद्दों पर बहुजनों की राजनीतिक ताकत को सामने लाने के लिए गौतम कुमार प्रीतम मैदान में हैं। बहुजनों के पक्ष से बहुजन मुद्दों पर बिहपुर की आवाज की गूंज पूरे सूबे तक पहुंचेगी। पूरी ताकत से हमें लड़ना है। इवीएम के ५ वें नंबर पर बैटरी टॉर्च चुनाव चिन्ह के सामने बटन दबाकर बहुजन दावेदारी को बुलंद करने का संदेश लेकर हमें बहुजनों के बीच जाना है। बैठक में वीरेन्द्र कुमार,अखिलेश, नसीब रविदास,गौरव पासवान,दीपक दीवान,राजेश ठाकुर,लंकेश पंडित,निवास पासवान,मिथुन पासवान, अनुपम आशीष, ऋतु राज,अभिषेक आनंद,सूरज पटेल सहित कई लोगों ने अपनी बातों को रखा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?