आजम खान के रिहाई के लिए महात्मा गांधीवादी वसूल आरंभ

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 20, 2020
259

By.खान अहमद जावेद 

गाजीपुर : पूरी दुनिया को गांधी ने अपनी मांग मन्ने के लिए ऐसे ऐसे वसूल बताएं हैं । जिसके माध्यम से बहुत कुछ किया जा सकता है lउसी एक माध्यम के अनुसार जनपद गाजीपुर से कुछ युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से आजम खान को छुड़ाने का जो प्रयास आरंभ किया है यह एक सराहनीय कार्य हैl लेकिन इस आंदोलन में सभी समुदाय को साथ में रखकर जो समाजवादी विचार रखते हैंl उन्हें साथ रखकर पूरे उत्तर प्रदेश में अभियान चलाने की जरूरत है lऐसा ना हो जबान पर समाजवादी हो अंदर में कुछ और हो उनसे होशियार रहने की जरूरत है।


पिछले एक हप्ते से पांच लोगों की टीम ने जनपद गाजीपुर के जमानिया तहसील में आजम खान के रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया हैl लेकिन अब जनपद गाजीपुर के जमुनिया तहसील क्षेत्र के गांवो से निकल कर अपने जिले व दूसरे जिले में भी तेजी से प्रभावी होने लगा है।स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगो ने सपा के फाउंडर मेम्बर आजम खान के रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था। हस्ताक्षर अभियान का यह निर्णय इतना प्रभावशाली होगा शायद यह हस्ताक्षर अभियान चला रहे लोगो को भी पता नही था कि यह अभियान इतनी जल्दी एक आन्दोलन का रूप ले लेगा। इस बाबत अबूबकर खाँ ने बताया कि आजम खान जेल से बाहर निकलेंगे की नही ये हम नही जानते मगर लोकतंत्र में विरोध का एक हिस्सा है हस्ताक्षर अभियान। वही उन्होंने कहा कि आजम खां की राजनीतिक छवि बिल्कुल साफ सुथरी है उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नही किया है उनको राजनीतिक द्वेष से फसाया गया है । उन्होंने शिक्षा जगत में बहुत बड़ी यूनिवर्सिटी जौहर विश्वविद्यलय बना कर आम आवाम को सौपते हुवे शिक्षा जगत में एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

जिसे लोग आजीवन भूल नही सकते है। वही अबूबकर ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान को 10 दिन में 10000 हजार का टारगेट पूरा करके जिलाधिकारी को पत्रक्त देकर महामहिम राष्ट्रपति ,राज्यपाल, मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम किया जायेगा । अब यह हस्ताक्षर अभियान बहुत तेजी के साथ अपने जिले से आगे बढ़ते हुवे दूसरे जिलों में भी प्रभावी होने लगा है और बहुत जल्द यह प्रदेश स्तर पर भी चलने लगेगा। क्यो की इसमें सभी का सहयोग मिलने लगा है lऔर लोग इसे मिशन के रूप में लेते हुवे हस्ताक्षर अभियान बहुत तेजी से चलाने लगे है। इस हस्ताक्ष अभियान में मुख्यरूप से भागीदारी निभाने में मेराज खान, तौक़ीर खान, जमाल खान मिट्ठू ,भोलू खान ,अकबर खान आदि लोग रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?