आग से बर्बाद घरों के लोगों का समाजसेवी ने आंसू पूछा

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 19, 2020
175


By : खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : आजादी से लेकर आज तक के योजनाओं के खर्च को जोड़ दिया जाए तो प्रत्येक व्यक्ति करोड़ पति से कम नहीं होगा lलेकिन इन योजनाओं का लाभ चंद लोगों तक सीमित रहाl देश की आधी आबादी आज भी भूखी और नंगी रहती हैl भारत गांव में बसता है lऔर आज तक गांव के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया गया है। भारत के इतिहास में उत्तर प्रदेश का जनपद गाजीपुर का गांव शेरपुर एक ऐसा गांव है lजिस गांव के ८ लोग एक साथ देश के लिए शहीद हो गए । इस गांव के दलित वस्ती और पिछड़े समुदाय के लोगों की हालत काफी खराब हैl प्रधानमंत्री के अनुसार तो प्रधानमंत्री आवास आबादी से अधिक आवास बना दी गई है l

मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत शेरपुर कला गांव के दलित बस्ती में पिछले दिनों के घर में आग लगने से बेघर हुए पीड़ित परिवार की सुध लेते हुए समाजेसवी राघवेंद्र उपाध्याय उर्फ बुच्चू बाबा ने खाद्य सामग्री वितरण किया। पिछले दिनों बृजबिहारी राम ,सुमेसर राम,प्रभु भारती सहित अन्य का आग लगने से पूरा घर आग की भेंट चढ़ गय था।

ज्ञात हुआ है कि रविवार को समाजसेवी राघवेंद्र उपाध्याय ने ७५ किलो आटा,३० किलो चावल,६ किलो अरहर की दाल,६लीटर सरसो का तेल,३०पैकेट लाई ,नमक,मसाला पीड़ित परिवार के घर पहुंचाई।वितरण के बाद बुुच्चू ने कहा कि कोरोना संक्रमण तथा लॉक डाउन की स्थिति में अग्निकांड की घटना अत्यंत दुखद है। इस घटना के पीड़ित परिवारों के साथ दुख की इस घड़ी में हम लोग हर वक्त खड़ा है।इस मौके पर शिक्षक मनीष कुमार राय,शिक्षक जितेश राय,भानु प्रकाश राय शिब्बू,त्रिलोकी नाथ राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?