मनरेगा की बकाया मजदूरी दो ,काम दो ,नही तो भत्ता दो-CPI(ML)

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 16, 2020
297


By,khan Ahmad Jawaid 

गाजीपुर : अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रवासी समेत मनरेगा मजदूरों को काम दो नही तो भत्ता दो, मनरेगा की बकाया मजदूरी का भुगतान करो,मिटठनपारा,चौकिया,मनुआपुर,महमूदपुर आदि गाॅवो मे गरीबो के राशन ,चना की कटौती,घटतौली करने वाले कोटेदारो की लाइसेस रदद करो आदि सवालो को लेकर सदर ब्लाक पर प्रदर्शन किया अंत में सदर वीडीओ को नौ सूत्रीय पत्रक सौपा -

धरना को सम्बोधित करते हुए कार्यालय सचिव योगेन्द्र भारती ने कहा कि सदर ब्लाक लूट और भ्रष्टाचार का अडडा बन गया है आवास शौचालय मे कमीशन लिया जा रहा है मनरेगा मजदूरो को दो चार दिन काम भी कही मिला है तो छ: महीने से मजदूरी बकाया है उन्होने गाॅव -गाॅव मे सर्वे कर रिहायशी झोपडी़ लगाकर आबाद भूमिहीन दलितो गरीबो को आवास पात्रता सूची मे शामिल कर जमीन समेत आवास देने ,गाॅवो मे दो सौ दिन काम देने रोजाना पांच सौ रूपया दाम देने काम नही तो भत्ता देने की माॅग उठाई तथा चेतावनी दी कि अगर समय रहते हमारी माॅगे नही पूरा की गई तो आन्दोलन को तेज करते हुए गाॅव गाॅव मे धरना दिया जायेगा

माले जिला सचिव रामप्यारेराम ने कहा कि मोदी योगी सरकार टीबी अखबारो मे गलतबयानी कर केवल कागजो काम दे रही है गरीबो की हालत काम न मिलने के चलते बद से बदतर हो गई है जरूरत है कि इस स्थिति में योगी मोदी सरकार उन्हे काम दे नही तो दस हजार रूपया महीना गुजारा भत्ता दे वही सप्लाई विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत से कोटेदार गरीबों के राशन की कटौती कर रहे है चना दो किलों चना देने की जगह एक किलो चना और ३५ किलों राशन की जगह ३२ किलो दे रहे है उन्होने चौकिया मनुआपुर,महमूदपुर,मिठ्ठनपारा भदेव के कोटेदारो का लाइसेस रदद करने की माॅग उठाई 

धरना को जानदेव रामदेव देवंती देवी,शकुन्तला देवी,राधेश्याम बिंद ,नन्हकी देवी,मुन्नी देवी तारा देवी,ने की अध्यक्षता विजय कुमार संचालन -अमरनाथ पासवान ने की l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?