थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा दो शातिर चोरो को चोरी के सामान के साथ किया गया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 09, 2020
262

 रिपोर्ट: रमेश कुमार दुबे ,धीरेंद्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

बस्ती : पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री अनिल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव मय टीम द्वारा थाना कप्तानगंज,थाना नगर,थाना हर्रैया ,थाना कोतवाली के अभियोगो का सफल अनावरण करते हुए को चोरी के सामान के साथ रैकवार मोड तिराहे के पास से दो शातिर चोरो को किया गया  गिरफ्तार अभियुक्त के नाम अरविंद कुमार पुत्र स्वर्गीय सुभाष साकिन गणेशपुर दखिन  द्वारा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष दूसरा वसंत कुमार पुत्र राजेश कुमार साकिन दुबौला थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष है ।

उनके पास से  एक अदद प्लेट, एक अदद मछली, एक अदद सुपारी, एक अदद नारियल, 3 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछुआ सफेद धातु, एक जोड़ी बाली, दो अदद अंगूठी ,एक जोड़ी झुमकी, 2 अदद चैन पीली धातु व 25980 रुपये नगद पुलिस नर बरामद किया है। 

पुलिस ने अभियुक्तो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि अरविंद कुमार, बसंत कुमार, अनुराग दुबे उर्फ अंशु जो पिपरैला गांव थाना नगर का रहने वाला है, तीनों लोग साथ मिलकर दिन में घूम कर क्षेत्र में रेकी करते हैं और दिन रात जब भी मौका मिलता है हम लोग चोरी करते हैं।अभी कुछ घंटे पहले हम लोगों ने कई जगह चोरी किए हुए रुपए तथा सामानों का बंटवारा किया है और अनुराग दुबे उर्फ अंशु और सामान लेकर यहां से गए हैं। घटना कारित करने के संबंध में पूछा गया तो बताएं कि आप के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में दिनांक 27.09. 20 को दिन में ही ग्राम गोविंद पारा से रुपए और इसी दिन ओझागंज गांव से रुपए एवं गहने चोरी किए थे तथा दिनांक 19.09.20 को हम तीनो लोग मिलकर गंगापुर गांव में 3 घरों में जंगला तोड़कर चोरी किए थे।

जिसमें एक घर से गहने और पैसे मिले थे तथा दो घरों में से कुछ नहीं मिला था तथा थाना नगर के गोटवा गांव में 15.09.20 की रात में सटे दो घरों में पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर खिड़की की ग्रिल को तोड़कर घर में घुसकर चोरी किए थे। जिसमें एक घर से पैसा और दूसरे घर से गहना मिला था तथा दिनांक 20.03.20 को थाना कोतवाली के महरीखावां मोहल्ला में बंद घर में बाहर से दरवाजे की कुंडी काटकर तथा अंदर अलमारी का लॉकर तोड़कर गहना चोरी किए थे तथा दिनांक 16.09.20 को थाना हरैया की गजानन ढाबा के सामने बिजरा गांव में बंद पड़े मकान में पीछे से जालीनुमा बंद दरवाजे को तोड़कर चोरी किए थे। जिसमें पैसा तथा गहना मिला था। चोरी किए गए पैसों से हम तीनों लोग रोज खाते पीते थे और अपनी आवश्यकता की चीजें खरीदते थे।सभी जगह चोरी किए गए गहनों और पैसों में बटवारा के बाद जो पैसे और गहने हम लोगों के पास हैं। वह गोटवा से चोरी किए गए पैसे में से 5480 रुपए तथा 1 जोड़ी वाली एक अंगूठी ,एक जोड़ी झुमकी है तथा कोतवाली के महरीखावां मोहल्ला गांधी नगर से चोरी किए गए सामान से 2 जोड़ी पायल और एक अंगूठी 2000 रुपए नगद वहां की है तथा हरैया से चोरी किए गए पैसे में से 4500 वहां का है तथा हम दोनों ने ही चोरी किया था वहां पर हमारे साथ अनुराग दुबे उर्फ अंशु नहीं था तथा कप्तानगंज थाना क्षेत्र में गंगापुर गांव से चोरी किए गए गहनों में एक प्लेट, एक मछली, एक सुपारी, एक नारियल तथा एक चैन और 7000  रुपए वहां के हैं तथा ओझा गंज गांव से चोरी किया गया 1 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछुआ सफेद धातु, एक अदद चैन पीली धातु और 3000 रुपए नगद वहां का है तथा गोविंद पारा गांव से चोरी किए गए रुपए 4000 वहां का है और सब जगह चोरी किए गए कुछ पैसे और गहने अनुराग दुबे उर्फ अंशु के पास हैं। 

उन लोगो पर अनेक घटना पर अनेक थाने में चोरी की मामले दर्ज है मु.अ.सं.240/2020 धारा 454,380 IPC थाना हर्रैया, मु.अ.सं.140/2020 धारा 457,380 IPC थाना कोतवाली,179/2020 धारा 457,380 IPC थाना कप्तानगंज,172/2020 धारा 457,380 IPC थाना कप्तानगंज , 201/2020 धारा 457,380 IPC थाना नगर जनपद बस्ती है। 

गिरफ्तार करने वाली प्रभारी निरीक्षक नगर श्री सतानन्द पाण्डेय मय टीम ,थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री विकास यादव,उ.नि. जितेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल बस्ती मय टीम  ,उपनिरीक्षक राकेश कुमार थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती, सुग्रीव कुमार थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ,हेड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, कांस्टेबल सुनील कुमार ,कांस्टेबल आनंद यादव थाना कप्तानगंज है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?