जौनपुर नगर के बीआरपी इन्टर कालेज के सामने मनचले युवक की महिला ने की पिटाई

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 03, 2020
299


मो, हारून

जौनपुर : आज वह सरेआम बीच सड़क पर मनचले युवक को पकड़कर एक महिला ने जमकर पिटाई कर दी। यह दृश्य देखकर वहां पर मौजूद अन्य युवक भी बदमाश को जमकर पीटा यह घटना कही दूर दराज के इलाके में नही बल्की नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के सामने हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गयी। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।

बता दें की जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित टीडी कालेज चौकी के बीआरपी इण्टर कालेज के सामने एक व्यूटी पार्लर है। इस पार्लर में शहर के एक मोहल्ले की लड़की काम करने के लिए आती थी। व्यूटी पार्लर आते समय एक युवक उसे प्रतिदिन छेड़ता था। व्यूटी पार्लर संचालिका ने बताया कि आज वह युवक तो सारी हदे पार करते हुए मुझे  धमकाते हुए इस लड़की को नौकरी से निकालने का धमकी भी दिया। मैंने  पूरे घटने की जानकारी लड़की के परिवार को दी तो परिवार वाले मौके पर पहुंचकर बदमाश को धर दबोचा। पहले पीड़ित लड़की ने उसकी पिटाई की उसके बाद परिवार वाले व अन्य लोग मनचले की जमकर धुनाई कर डाला। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?