गाजीपुर के सेवराई तहसील पर प्रदर्शन भुखमरी से बचाने के लिए दो सौ दिन काम देना होगा

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 30, 2020
335


By. खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश : जनपद गाजीपुर के तहसील सेवराई पर आज अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भुखमरी से बचाने के लिए गाॅवो मे दो सौ दिन काम दो ,बकाया मजदूरी का भुगतान करो,किसान विरोधी बिल रदद करो,डीजल रसोई गैस की कीमत हाफ करों बिजली बिल माफ करों ,इलाहाबाद मे गिरफ्तार छात्र नेताओ को रिहा करों, राशन की कटौती करने वाले कोटेदारों का लाइसेंस रदद करो आदि सवालों को लेकर करवनियां डेरा कार्यालय से जुलूस निकालकर ब्लाक परिसर में सभा मे तब्दील हो गया l

सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के केन्द्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देकर आई मोदी योगी सरकार ने करोड़पतियों को अरबपति बनाने के लिए खेती किसानी ,सार्वजनिक क्षेत्रो को रेल बैक बीमा सबकुछ अडानी अम्बानी टाटा बाटा को औने पौने दाम पर नीलाम कर रही है वही गरीब को और गरीब बनाकर उनके काम की मजदूरी छ: महीने तक रोक कर , गाॅव गाॅव मे राशन की कटौती की खुली छूट देकर भुखमरी ओर ढकेला जा रहा है जबकि आज जरूरत है हर गरीब को महीने मे 5 किलों नही 15 किलो प्रति युनिट राशन दाल चीनी मशाला तेल समेत मास्क मुफ्त मे कोटे की दुकान से देने देवल बरेजी समेत दर्जनों गाॅवों राशन की कटौती करने वाले चना गरीबों को देने के बजाय कालाबाजारी करने वाले कोटेदारों का लाइसेस रदद करने की माॅग उठाई ।

उन्होने कहा कि जरूरत है कि गाॅवो मे दो सौ दिन काम देने,पांच सौ रूपया रोजाना मजदूरी देने नही तो बेरोजगारी भत्ता देने की माॅग उठाई ।

उन्होने कहा कि मोदी योगी की सरकार झूठी साबित हुई है काम कागजो मे मिल रही है उन्होने नीजीकरण पर रोक लगाकर किसान विरोधी बिल को रदद करने की माॅग उठाई ।

एपवा जिलाध्यक्ष चंद्रावती देवी ने कहा कि गाॅव -गाॅव मे गरीब काम नही मिलने के चलते नमक रोटी चावल माड़ खाकर परिवार का पेट भर रहा है एेसे समय मे गुन्डई टैक्स की तरह विजली बिल की वसूली की जा रही है उन्होने डीजल रसोई गैस का दाम हाफ करने बिजली बिल माफ करने की माॅग उठाई 

रामप्रवेश कुशवाहा ने माले नेताओ के पुलिसियां प्रशासनिक दमन बंद करने की माॅग उठाई 

सभाको जिलासचिव रामप्यारेराम ,कौशिल्या देवी,गोरखराजभर सदानंद मौर्य ,रोहित बिंद , रमाशंकर राजभर ने सम्बोधित किया अध्यक्षता दुखी पासी ने की अंत मे माननीय मुख्यमंत्री /प्रमूख गृह सचिव को सम्बोधित दस सुत्रीय ज्ञापन को सौपा l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?