खटंगा, गुजरात, मे मजदूर की मौत, से पसरा मातम

By: Khabre Aaj Bhi
May 22, 2018
339

बसिया .सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खटंगा गांव निवासी छुट्टी बिता कर गुजरात वापस अपने काम पर गए सुभाष राजभर (38)का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर थाने पर आने की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वह जिसके साथ गया था उसी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार व गांव वालों ने बेल्थरा मार्ग के नगरा चौराहा पर जाम लगा दिया. सूचना पा कर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी बिजय प्रताप यादव व चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे ने लोगोंं को समझ बुझा कर किसी प्रकार जाम को समाप्त कराया. गांव के रामानन्द राजभर का पुत्र सुभाष एक ठेकेदार के आधीन गुजरात में रिलायंस कम्पनी में काम करता था. पन्द्रह दिन की छुट्टी बिता कर पिछले 18 मई को ही वह वापस अपने काम पर जामनगर गया था. वहां से सुभाष तो वापस घर नहीं आया पर मंगलवार को अचानक उसका शव थाने पर आया. पुलिस द्वारा इस बारे में सूचना दिए जाने पर रोते बिलखते परिवार के सदस्यों सहित गांव के दर्जनों पुरुष व महिलाएं थाने पर पहुंच गए और ठेकेदार के खिलाफ कारवाई की मांग करने लगे. सुवाई नहीं होने पर क़रीब दो सौ की संख्या में पुरुष व महिलाओं ने नगरा चौराहा पर पहुंच जाम लगा दिया. बाद में समझा-बुझाकर पुलिस ने जाम समाप्त करवाया.


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?