रुपया का बटवारा के लेकर अपने साथी की हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
May 22, 2018
377

मऊ/थाना चिरैयाकोट अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं सर्विसलांस टीम के माध्यम से कस्बा चिरैयाकोट में रात्रि के समय मोहल्ला सुहावल बाग दासी में मिली अज्ञात शव जिसकी शिनाख्त टीम के द्वारा सघन उन्नति सर्विस लाइंस व पुलिस की मदद और मृतक के परिजनों के सहयोग से मुर्सलीम पुत्र स्वर्गीय ऐनुल हसन निवासी ए 32/178 छितनपुरा थाना आदमपुर जनपद वाराणसी के रूप में हुई थी। इस के संबंध में थाना चिरैयाकोट में मुकदमा आराजी संख्या 68/18 धारा 302/301 IPS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसमें विवेचना शाहिद अशरफ मिर्जा उर्फ गोल्डी पुत्र सुहेल अशरफ मिर्जा निवासी C1 /77 फाटक शेख सलीम थाना चेतगंज वाराणसी व मोहम्मद जावेद पुत्र फिरोज अहमद निवासी नई बस्ती कैलाशपुरी थाना मुग़लसराय जनपद चंदौली तथा उपरोक्त घटना की साजिशकर्ता दानिशू अशरफ मिर्जा और सुसाइड अशरफ मिर्जा पुत्र सोहेल आश्रम मिर्जा निवासी C1/77 फाटक शेख सलीम थाना चेतगंज वाराणसी प्रकाश में आया तथा धारा 120 बी व 34 IPS की बढ़ोतरी की गई घटना में दानिश की वैगनआर कार का भी उपयोग किया गया था वैगनार कार नंबर यूपी 65 BA 4058 सबूत मिटाने के लिए आला कत्ल कपड़े जूते आदि के आशय से चिरैयाकोट की मुखबिर सूचना पर बड़हल पुलिया से सौ मीटर आगे गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त जावेद उपरोक्त की देह पर बवाल पुलिया अनार से ही एक आदत लोहे का चाकू नाजायज भी बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर धारा 4/ 25 आर्म एक्ट की बढ़ोतरी की गई। घटना के संबंध में दानिश ने बताया कि मेरा भाई गोल्डी मैं और मुर्सलीम उपरोक्त तीनों बिजनेस पार्टनर थे जिसमें मुर्सलीम 4000000 रुपए लगाया था


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?