जातियो के चक्रव्यूह में कैराना उपचुनाव

By: Khabre Aaj Bhi
May 22, 2018
399

लखनऊ। कर्नाटक की हार के बाद कैराना का उपचुनाव बीजेपी के लिए और भी अहम् हो गया है. 24 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ खुद यहां चुनावी रैली करने आ रहे हैं जबकि एचआरडी मंत्री सत्यपाल सिंह, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, गन्ना मंत्री सुरेश राणा और संगीत सोम वहां कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं. उधर सपा-बसपा और आरएलडी का गठबंधन भी इस उपचुनाव में पूरी ताकत झोंके हुए है। आरएलडी चीफ अजीत सिंह और जयंत सिंह पिछले कई हफ़्तों से लगातार कैराना में हैं जबकि सपा चीफ अखिलेश भी 23 मई को कैराना पहुंच रहे हैं. बीजेपी जहां ओबीसी और परंपरागत वोट बैंक पर दांव लगा रही है वहीं आरएलडी गठबंधन जाट-मुस्लिम-दलित जातियों पर फोकस कर रहा है। कुल वोटर :17 लाखमुसलमान : 5.5 लाख, दलित : 2 लाख, पिछड़ी जाति (जाट, सैनी, प्रजापति, कश्यप): 4 लाख, गुर्जर : 1 लाख तीस हज़ार, राजपूत: 75 हजार, ब्राह्मण: 60 हजार, वैश्य: 55 हजार


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?