पालघर उपचुनाव प्रचार में श‍िवसेना प्रमुख के सामने होंगे यूपी के सीएम योगी

By: Sarla
May 22, 2018
448

थाना पालघर में लोकसभा के सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में आगामी 23 मई बुधवार को शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमने-सामने होंगे। इन दोनों नेताओं की चुनाव प्रचार सभाएं 23 तारीख को ही आयोजित की गई हैं। वहीं, 25 मई को उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सभाएं होनी हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी 25 मई को डहाणु में प्रचार करेंगी। डहाणु स्मृति का 'होम ग्राउंड' है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को विरार आ रहे हैं। योगी पालघर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र गावित के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम 7 बजे विरार पूर्व स्थित मनवेल पाड़ा तालाब इलाके में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की रविवार की नालासोपारा में हुई जनसभा एवं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी के विरार एवं नालासोपारा में रोड शो के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पालघर के चुनाव प्रचार में उतार रही है।


Sarla

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?