भूत पूर्व सपा विधायक जनाब हाजी अफजाल अहमद को पूरे सम्मान के साथ हुई आखिरी विदाई

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 19, 2020
249

 

मो, हारून जौनपुर

जौनपुर : भूत पूर्व सपा विधायक जनाब हाजी अफजाल अहमद विधायक को मल्हनी पड़ाव स्थित खास हौज भुनदरा शाह बाबा के मजार के पास कीया गया सुपुर्द ए खाक समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ प्रशासन के अधिकारियों समेत काफी लोग रहे मौजूद  सुपुर्द ए खाक से पहले हाजी अफजाल अहमद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस दौरान वहां मौजूद लोगों में मदरसा हनिफिया के मौलाना मौलाना हस्सान साहब डॉ,हसीन बबलू ज़फ़र मसुद,सपा नेता शकील जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, महासचिव हिसामुद्दीन लकी यादव और राकेश यादव ,नहा के प्रसिद्ध पत्रकार नासिर इरशाद आदि लोग मौजूद रहेनमाजे जनाजा से पहले उनके घर पर पूर्व विधायक हाजी अफजाल को प्रशासन की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर सलामी दी गई । इस मौके पर डीएम दिनेश कुमार सिंह की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी सिटी, शहर कोतवाल, ने उनके जनाजे पर पुष्प अर्पित कर  डॉ संजय कुमार श्रद्धांजलि अर्पित किया इस जनाजे मे जानी मनी हस्तिया एस पी सिटी जौनपुर ,शहर कोतवाल, डॉ के पी यादव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राजबहादुर यादव जिला पंचायत अध्यक्ष ,जगदीश नारायण राय पूर्व कैबिनेट मंत्री, डिस्ट्रिक्ट जज मुज़फ़्फ़रपुर, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव जनाजे मे मौजूद रह कर नम आंखो से आखिरी विदाई दिया । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?