पूर्वांचल एक्सप्रेस बनेगा जनता का जी का जंजाल

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 18, 2020
327


by ; जावेद बिन अली 

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यालय लखनऊ से जनपद बलिया  तक के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी ने गंगा एक्सप्रेसवे का फैसला लेकर तेजी से काम भी आरंभ कराया बलिया में शिलान्यास भी किया। फिर सरकार  चली गई  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर समाजवादी एक्सप्रेस  बना दिया। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री मायावती एवं अखिलेश के निर्णय के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन भी खूब होते रहे।


लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार बनी उन्होंने इस एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर पूर्वांचल एक्सप्रेस लखनऊ से गाजीपुर तक के लिए काम आरंभ करा दिया । कोई प्रदर्शन नहीं और आज तेजी से काम  चल रहा  है नहीं कोई प्रदर्शन हो रहा।लेकिन गाजीपुर जनपद के भांवरकोल क्षेत्र के दर्जनों गांव इस पूर्वांचल एक्सप्रेस के कारण बुरी तरह बाढ़ से पीड़ित होने वाले हैं lक्योंकि बाढ़ के पानी के निकालने का कोई विशेष प्रबंध नहीं है जो प्रबंध किया गया है उससे पानी निकासी हो नहीं सकती है । इस संबंध में क्षेत्र की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकरती एवं प्रिंसिपल शम्स मॉडल स्कूल राजदा खातून ने प्रदेश सरकार को मेल एवं रजिस्ट्री डाक से अवगत कराया है । अगर शासन ने ध्यान नहीं दिया क्षेत्र की जनता प्रत्येक वर्ष बाढ़ में डूबती रहेगीl और इसकी जिम्मेवार हुकूमत होगी ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?