निजीकरण करने का विरोध करने का फैसला नेशनल अमन पार्टी ने अपना स्थापना दिवस पर क्या

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 17, 2020
331

by : जावेद बिन अली

 बिजनौर : पाटिया राष्ट्रीय एवं राजकीय पार्टियां बहुत सारी भारत में हैं ! लेकिन सामाजिक एवं मौजूदा हालात पर कोई अपना वक्त देने को तैयार नहीं है !गिने चुने लोगों की आवाज मात्र सुनाई दे रही हैl उसी में राष्ट्रीय अमन पार्टी भी है l आज आज दिनाकं १६.सितम्बर २०२० को नेशनल अमन पार्टी का स्थापना दिवस राष्ट्रीय कार्यालय पर सभी कार्यकर्ताओं व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनवर सलीम की उपस्थित मे बडी ही धुम धाम से मनाया गयाl ।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनवर सलीम ने सभी सम्माननीय कार्य कर्ताओं व जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको जाती धर्म से ऊपर उठकर नेशनल अमन पार्टी के साथ संगठित होना चाहिए।उन्होंने आवाहन किया कि हिन्दू वादी होने के स्थान पर भारती होने पर गर्व करना चाहिए.lखामोश रह कर सरकारी सम्पत्तियों को नहीं बिकने देगें । इसके लिए नेशनल अमन पार्टी को मजबूत करना होगा ।प्रत्येक भारतीय का फर्ज हैं कि वह निजीकरण का पुरजोर विरोध करें ।चाहे वह नोकरियों का निजीकरण हो.फैक्ट्रियों का निजीकरण हो रेलवे का निजीकरण हो या किसी भी सरकारी सम्पत्ति का निजीकरण हो । निजिकरण को रोकने के लिए नेशनल अमन पार्टी को आगामी चुनाव मे सरकार की बागडोर सौपे । सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों बुथ स्तर पर नेशनल अमन पार्टी की नीतियों का प्रचार व प्रसार करें तथा आगामी चुनाव के लिए प्रत्येक सम्मानित कार्य कर्ता तन.मन.धन से कार्य करें । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?