अतिक्रमण के खिलाफ सपा विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 11, 2020
264


सेवराई : तहसील गेट के पास हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ सपा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में सपाजनों ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा।

अतिक्रमण के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सपा जनों ने दिए गए पत्रक में बताया कि सेवराई तहसील मुख्य गेट के पास फर्जी अभिलेखों के आधार पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण किया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है। कहाकि अगर तत्काल प्रभाव से अवैध निर्माण रोकने एवं संबंधित खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। मांगों के समर्थन में उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान संघ भदौरा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सिंह ने भी ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर तहसीलदार को पत्रक सौंपा।

इस बाबा तहसीलदार घनश्याम जी ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा तहसील गेट के पास अतिक्रमण की शिकायत करते हुए पत्र सौंपा गया है। जिसे शासन को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया है इस मामले में उप जिलाधिकारी द्वारा जांच प्रक्रिया चल रही है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?