मेरा शहर मेरी शान”शिक्षक दिवस पर सामाजिक संस्था मरियम फाउंडेशन की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 05, 2020
354


वाराणसी : शिक्षक दिवस के मौके पर आज राजघाट में सामाजिक संस्था मरियम फाउंडेशन की  तरफ से उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताए आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता मे  दौड़, वालीबाल और मार्शल आर्टकराई गई ।इन प्रतियोगिता में सामाजिक दूरी और मास्क का भी ध्यान रखा गया ।जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चो में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना था I खेल के अंत में सभी खिलाडियों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत काशी को स्वच्छ बनाने की शपथ दिलाई गई विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया तथा शिक्षक दिवस पर उनके गुरू/कोच को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया I 

 

इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से श्री प्रमोद जी मास्टर गेम खिलाडी, श्री पंकज यादव (कोच), श्री मतीन अहमद (ताइकवांडो कोच) श्री विनोद सहानी, श्री मोहम्मद शाहिद (सचिव मरियम फाउंडेशन), श्री अमीनुद्दीन, श्री जुबैर आदिल, श्री बेलाल अहमद मौजूद रहे I संचालन  रमेश पाल ने किया I 

विजेता खिलाड़ियो  आनंद,  रवि यादव,  लल्लन,  परवेज़ अहमद, आसिफ,  वसीम अहमद,  शाहिद जमाल,  तौफिक,  जमाल अख्तर आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?