पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 26, 2020
268

सेवराई : पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को क्षेत्र के करहिया गांव में विभिन्न जगहों पर सेना के जवान उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में गांव के युवाओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के तहत कुल ५१शीशम, साखू, अमरूद, करौंदा, नींबू आदि के पौधों को लगाया गया। बता दें कि हर वर्ष सेना के जवान करहिया गांव निवासी उपेंद्र सिंह द्वारा गांव के विभिन्न स्थानों पर युवाओं की टीम लेकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जाता हैं। इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण के बाद इन पेड़ों के रख-रखाव एवं इनको बचाने के लिए भी संकल्प लिया गया। साथ ही सक्षम लोगों को इस नेक काम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई। इस अवसर पर सेना के जवान के अलावा गांव के युवकों में मनीष सिह, बृजेश सिंह, अनूप सिंह, राज सिंह, विशाल, मोनू आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?