सीएम योगी दो दिवसीय वाराणसी का करेंगे दौरा

By: Rajesh
May 19, 2018
364

वाराणसी | सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर आएंगे वाराणसी | आज रात 8 बजे वाराणसी पहुचकर परियोजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण। एक घण्टे के स्थलीय निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम अगले दिन 20 मई को सुबह 9:45 बजे से 11:45 बजे तक करेंगे विकास कार्यो व कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक । समीक्षा बैठक के बाद होंगे गोरखपुर के लिए रवाना सीएम आगमन को लेकर अधिकारियों की थमी सांसे, फ्लाईओवर हादसे के बाद सीएम आगमन पर दोषी अधिकारियों पर करवाई सम्भव ।


Rajesh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?