सड़क हादसें में हुई मौत पर ग्रामीणों ने हाईवे जामकर पुलिस पर किया पथराव

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 20, 2020
240

ग्रामीणों द्वारा किए गये पथराव में थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिस घायल


जौनपुर - जलालपुर चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज गुरुवार की सुबह आशापुर नहोरा के ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में आकर हाईवे सड़क को जाम कर दिया,जिससे वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। जाम की वजह से अबुसेन निवासी गुरैनी खेतासराय के साथ साथ कई लोग मरीजों को लेकर जाम में फंसे पड़े थे, पुलिस के लाख समझाने के बावजूद ग्रामीण लोग जाम समाप्त करने को तैयार नहीं हुए लेकिन पुलिस अन्तिम समय तक समझाने का प्रयास करती रही। लेकिन जाम समाप्त करना तो दूर  भीड़ में मौजूद महिला एवं पुरुषों ने पुलिस को गाली देते हुए उनके ऊपर पत्थर बरसानें लगी।

एकाएक पथराव होने से पुलिस अपना बचाव करते हुए पिछे भागने लगी फिर भी थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह समेत लगभग आधा दर्जन पुलिस के लोग घायल हो गये और कुछ पत्थर मिडिया कर्मियों को भी लगा।
इसके बाद मौके पर मौजूद केराकत के इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ,जफराबाद थानाध्यक्ष मदनलाल , चौकी इंचार्ज पराऊगंज युगलकिशोर राय समेत सभी पुलिस कर्मी हेलमेट लगाकर एक साथ आगे बढ़कर पत्थर मारने वाली भीड़ को दौड़ा लिए तभी भीड़ के सभी लोग भाग लिए और पुलिस वालों ने जाम में फंसी सभी गाड़ियों को निकाल कर जाम समाप्त करा दिया।बताते है कि बुधवार की रात्रि आशापुर थाना जलालपुर निवासी विनय यादव अपनी ट्रैक्टर पर ईंट लेकर वाराणसी जनपद में बेचकर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाकर वापस आ रहा था, तभी गांव असबरन के पास ट्रैक्टर  अनियंत्रित हो गयी।

जिससे ट्रैक्टर पर विनय यादव के साथ बैठा गुलाब राजभर उम्र 32 पुत्र दूधनाथ राजभर निवासी आशापुर  लड़खड़ाकर निचे गिर गया और ट्रैक्टर के निचे दब जाने से उसकी मौत हो गयी। ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के कारण पिछे से आ रही बोलेरो भी टैक्टर में लड़ कर छतिग्रस्त हो गयी बोलेरो में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इसी बात से नाराज गुलाब के परिजन व ग्रामीणों ने चौराहे पर भारी संख्या में आकर हाईवे जाम कर दिया, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने शव को गायब करा दिया है और ट्रैक्टर ड्राइवर को बचाने के लिए कार्यवाही नहीं कर रही है।

थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ड्राइवर के ऊपर कार्यवाही भी कर दी गयी। घटना के संबन्ध में सभी कानूनी कार्यवाही किया जा चुका है हाईवे जाम करने का कोई औचित्य ही नहीं है हाईवे जाम करने वालों के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी।उपजिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश पाठक तथा क्षेत्राधिकारी केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर मौजूद थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?