देवनार पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक विनायक बाबर कारोना से कुई मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 20, 2020
529

मुंबई : देवनार पुलिस ठाणे मे कार्यरत पुलिस उप निरीक्षक विनायक बाबर की ९ अगस्त २०२० को  कारोना पॉझिटिव रिपोट पाये जाने के बाद उनकों  नवी मुंबई के नेरुल डॉ. डी वाय पाटील दवाखाने मे भर्ती किया गया था जिनका इलाज १० दिन से चल रहा था। विनायक बाबर को आई सी यू (icu) मे भर्ती होने के बाद तबीयत मे कोई सुधार नहीं आय रहा था जिनकी आज सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने से ०३.४५ मिनट पर बाबर ने आखिरी सांस लिया ।कारोना योद्धा विनायक बाबर की मौत की खबर सुनते ही पूरे पुलिस महकमे मे शोक की लहर छागई गई ।

उनको देखने डॉ.डी वाय पाटील दवाखाने मे पूरे नवी , मुंबई के पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा से पूरा दवाखाना का परिसर भर गया । विनायक बाबर देवनार पुलिस थाना मे उप पुलिस निरीक्षक पद पर कार्यरत थे। बाबर नवी मुंबई के कमोठे मे अपने परिवार के साथ मे रहते थे उनकी पत्नी एक बेटा और एक बेटी थी । उनका मुख्य गाव मु.पो. तोंडल, तालुका -पुरंदर, जिल्हा पुणे के रहने वाले थे । उनके गाव मे उनकी माता व पिता और भाई व भाई की पत्नी रहते है । 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?