जमानिया में मर्सी हॉस्पिटल का उद्धघाटन

By: Izhar
Aug 19, 2020
471


गाज़ीपुर : जमानियां तहसील क्षेत्र के बीन्द मोड के पास हास्पिटल मर्सी का उद्घाटन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मंनू सिंह ने रिबन काट कर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते अतिथि मन्नू सिंह ने कहा कि सेवा भाव से मरीजों का इलाज करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने जमानिया के लोगों का आभार प्रगट करते हुए कहा कि इस तरह का नेक काम करने वालों से समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए कहा कि अस्पताल में गरीब एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति की ओपीडी एवं भर्ती की सुविधा उपलब्ध है। पैथोलॉजी की भी सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर प्रबंधक मोज्म्मिल खान ने कहा कि मर्सी हॉस्पिटल खोलने का मकसद गरीब और असहाय लोगो का कम से कम पैसो से  इलाज करना है ,गरीब और असहाय लोगो को कही दूर दराज नही जाना पड़े अपने इलाके में सही तरीके से इलाज हो।इस मौके पर शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर राज कुमार,शुगर स्पेशलिस्ट डाक्टर इम्तियाज खान,एम बी बी एस डाक्टर  अनश अबीर,डाइरेक्टर सूरज कुमार, जितेंद्र, विनोद यादव  सभासद, आकाश यादव,रेशमी आई टी आई के प्रिंसिपल ओमप्रकाश, अभिषेक यादव,अनिल यादव, (विधान सभा अध्यक्ष जमानिया) श्री राम यादव प्रधान, शियाराम यादव प्रधान, रामाशीष,और हॉस्पिटल के स्टॉप उपस्थित थे ।अंत में इस हास्पिटल के प्रबंधक मोज़म्मिल खान  ने सबका आभार ब्यक्त किया।।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?