७४ वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 15, 2020
353

सिर्फ खंजर ही नही आँखों में पानी चाहिये ,ऐ खुदा दुश्मन भी मुझकों खानदानी चाहिये



लखनऊ : पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन 'प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन' द्वारा ७४ वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन दारूलसफा स्थित विधायक निवास कॉमन हाल में किया गया। इस मौके पर शहर से दर्जनों पत्रकारों को पत्रक एवं मैडल देकर "कलम के जरिये आजादी अवॉर्ड-२०२०" से सम्मानित किया गया। उन पत्रकारों में एक नाम मेरा भी था। मैं शुक्रगुजार हूं, पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल अजीज सिद्दीकी साहब का जिन्होंने मुझे पत्रक एवं फीता पहना सम्मानित किया। सोशल डिस्टनसिंग का ख़्याल रखते हुए प्रोग्राम के शुरू में राष्ट्रगान हुई। उसके बाद मंच पर उपस्थित मेहमानजनों ने देश की आजादी में कलम की योगदान को सराहना करते हुए, कलम का सही प्रयोग करने की सभी पत्रकारजनों को सलाह दी। इस मौके पर मुख्य रूप से जो मेरे पत्रकार साथी सम्मानित हुए, उनमें पत्रकार अब्दुल वहीद, परवेज आलम, अफजल खां, एहसान रईस, जुबैर अहमद वगैरह दर्जनों पत्रकार शामिल थे।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?