उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक के चेयरमैन जमानियां विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में तूफानी दौरा

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 04, 2020
792


by : हैदर अली

उसिया : उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन  शाहनवाज आलम के नेतृत्व में गाजीपुर के जमानिया विधानसभा क्षेत्र के   बारा,गोडसरा,उसिया, दिलदारनगर, और बहुवरा गावौं का दौरा किया जहाँ समाज के लोगो से शिष्टाचार मुलाकात की और सामाजिक दूरि का पालन करते लोगों से जन संवाद के द्वारा लोगों को बताया कि कांग्रेस ने कुछ गलतियां की है लेकिन हम उसकी सजा भुगत चुके हैं, और हम एक ऐसी सोच के साथ प्रियंका गांधी के नेतृत्व में नई कांग्रेस का निर्माण कर रहें है।हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश के हर छोटी घटनाओं को गंभीरता से ले रहें है।जिससे भाजपा सरकार बौखला के बार उन्हें गिरफ्तार कर रही है।यहाँ तक कि मुझे भी रात्रि के समय उठाकर सी ए ए के पुरानी मामले में सत्रह दिन तक बन्द कर दिया, लेकिन हम इस तानाशाही व जंगल राज सरकार से डरने वाले नही है।शाहनवाज आलम ने कहा कि सपा व बसपा ने मुस्लिम वोटों का सिर्फ फायदा लिए है,जो सी ए ए व एन आर सी के मुद्दों पर  कुछ नहीं बोलें जिससे यह पता चलता है कि ये दोनो पार्टियों अप्रत्यक्ष रुप से भाजपा की मदद कर रही है।आज कांग्रेस पार्टी ही विपक्ष की भूमिका में है। साथ उन्होंने कहा कि आज आप लोग शिक्षा व सियासत की हर पहलू पर नज़र रखे लोगो को अब और अधिक जागरूक होने की ज़रूरत है अन्य कई विषयों पर आम लोगो के सवालों का जवाब देकर कांग्रेस के नीतियों की बात की अल्पसंख्यक समाज के बीच कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी जी के अल्पसंख्यकों को लेकर नीतियों और योजनाओं तथा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा डॉ कफ़ील खान की रिहाई के लिए 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलाये जा रहे महाअभियान के बारे में बातचीत हुई।और लोगों के बीच अपनी बात रखी।

 इस दौरान ग़ाज़ीपुर के यूथ कांग्रेस के यूवा नेता पूर्वांचल महासचिव खुर्शीद खान,ग़ाज़ीपुर अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष एहशान रज़ा खान,फैज़ान खान, सोनू नेता, शमशाद खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता फ़रीद गाज़ी, मसूद अहमद अंसारी, इरफान खान, आफताब खान, अयाज़ खान, एहतेशाम खान समेत अन्य साथियों और गाँव के लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?