किशोर की फंदे से लटकती मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 31, 2020
611

अंत्येष्टि हेतु ले जा रहे शव को पुलिस ने रोका, हत्या का कारण नही बता सके मृत किशोर के परिजन

रिपोर्ट : शिवकुमार अग्रहरी

जौनपुर : मछलीशहर थाना क्षेत्र के खरैयामऊ गांव में शुक्रवार की सुबह किशोर का घर के एक कमरे में फंदे से लटका शव मिलने से कोहराम मच गया। आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर तहकीकात में जुटी है। उक्त गांव निवासी सौरभ गौतम (१५ ) पुत्र भारत लाल गौतम हाईस्कूल का छात्र था। गुरुवार की रात स्वजनों संग भोजन करने के बाद वह छत पर सोने चला गया। शुक्रवार की अलसुबह पांच बजे जागने के बाद वह छत से उठकर कमरे में चला गया। काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो स्वजन जगाने के लिए कमरे में गए। अंदर का दृश्य देखते ही उनकी घिघ्घी बंध गई। कमरे में छत में लगे पंखे के हुक में धोती से फंदा लगा उसका शव लटका हुआ था। पुलिस को सूचना दिए बिना स्वजन आनन-फानन शव को  अंत्येष्टि के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। स्वजन पुलिस को पूछताछ में यह नहीं बता सके कि सौरभ ने किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?