अखिलेश का आह्वान लेकर गाँव गाँव घूम रहा अखिलेश का डाकिया :अंजनी सिंह

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 17, 2020
250

मैं समाजवादी जोगी हूँ इसलिए घर घर जगाने आया हूँ उत्तर प्रदेश के गरीबों किसानों कमजोर परिवारों का भविष्य अखिलेश यादव के ही हाँथ में सुरक्षित : अंजनी सिंह 


सेवराई : चंदौली समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अंजनी सिंह इन दिनों अखिलेश यादव के आह्वान पत्र को लेकर गाँव गाँव हर घर पहुँच रहे हैं समाज के गरीब किसान पिछड़े कमजोर परिवारों के लोगों से मिल कर सबका सुख दुःख साझा करते हुवे भाजपा के गलत नीतियों नफरतवादी इरादों के प्रति जागने जगाने को प्रेरित कर रहे हैं अंजनी सिंह ने कहा भाजपा देश के आम नागरिकों गरीबों पिछड़ों दमित अल्पसंख्यक श्रमिक किसान छात्र नौजवान सबके भरोसे को तोड़ कर धोखा देने का काम किया है


भाजपा सरकार अपने नफरतवादी विघटनकारी नीतियों के चलते देश के गरीबों किसानों नौजवानों के पूरे भविष्य को लंबे काल तक घोर अंधेरे की ओर ढकेल दिया है सरकारी संस्थाओं का निजीकरण पूंजीपतियों के हाँथ में दे देना इसका एक उदाहरण है इस घोर अंधेरे से बाहर निकाल कर रास्ता दिखाना ही हमारा काम है और समाजवादी धर्म भी मैं समाजवादी जोगी हूँ इसलिए घर घर फेरे डाल रहा हूँ सायकिल यात्रा मड़इया गाँव से लेकर गौसपुर ढोढ़ियां नौरंगाबाद के रास्ते इनायतपुर तक पहुँची समाजवादी पार्टी के शानदार नेता गुरु प्रकाश यादव प्यारेलाल यादव  अविनाश यादव अंकित यादव विशाल गोंड टिंकू पांडे सहित तमाम सम्मानित युवा ग्रामीण साथ रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?