एक ही दिन में चार डॉक्टर कोरोना मरीजों को बचाते हुये अपने प्राण त्याग देते हैं उससे मीडिया जगत बे खबर!!

By: Izhar
Jul 13, 2020
408

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पर पूरे मीडिया जगत की नजर

मुंबई- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट से देश भर की मीडिया की नजर बच्चन परिवार पर गड़ी हुई। लेकिन जब मुंबई के करीब कल्याण और डोम्बिवली में एक ही दिन में चार डॉक्टर कोरोना अस्पताल में कोरोना मरीजों को बचाते हुये अपने प्राण त्याग देते हैं उसकी खबर को मीडिया जगत कव्हर नही करते और बेखबर हो जाते है। ऐसे मीडिया के रवैये के कारण डॉक्टरों का मनोबल गिर जाता है। अक्सर देखा जाता है मीडिया द्वारा पीड़ित शोषित और जिसकी आवाज उठाना है। उसकी आवाज को कभी मीडिया नही दिखाएगी सिर्फ अपने चैनलों की टीआरपी के कारण ऐसी खबरों को दिखाते है जो जनता के हित के बाहर होती है। सूत्रों ने बताया कि कल्याण डोम्बिवली में डॉ. बी के सचदेव, डॉ. राकेश बाजपेई, डॉ. मिलिंद वैरागी,डॉ, श्रीधर जगताप ने कोरोना अस्पताल में मरीजों को बचाते हुये संक्रमित हुये और उसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। लेकिन भारतीय मीडिया जगत ने उनकी खबर को कवरेज नही किया बल्कि बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की खबर को पूरे चैनलों द्वारा ब्रेकिंग न्यूज़ बनाकर दिन भर रात भर दिखाया जा रहा है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?