प्रधान संघ के अध्यक्ष मनोज यादव के गांव में ही सुविधाओ का पड़ा टोटा

By: indresh
Jul 11, 2020
377

रोड का खस्ता हाल के चलते राहगीर परेशान  

जौनपुर बरसठी: दीपक तले अँधेरे वाली कहावत आपने खूब सुनी होगी पर बरसठी ब्लॉक के गोहका गाव में यह चरितार्थ भी हो रही है।हम बात कर रहे है जौनपुर के तथाकथित प्रधान संघ के अध्यक्ष मनोज यादव की यु तो वह अपने आप को प्रधान संघ का अध्यक्ष बताते नहीं थकता लेकिन उसके गाव गोहका जहा का वह खुद प्रधान है वहा सुविधाओ का टोटा पड़ा हुआ है।उक्त वीडियो में गोहका गाव के हरिजन बस्ती ककरहिया पर लोगो को आने-जाने में काफी असुविधा उठानी पड़ रही है।सारा रास्ता कीचड़ से सना हुआ है।कमोबेश यही हाल गाव की तमाम सड़को का है।ग्रामीणों की माने तो वह गाव में कभी आता ही नहीं और न तो उसे गाव वालो की परवाह है।सरकार द्वारा मिल रहे गाव के विकास का सारा पैसा प्रधान व सेक्रेटरी मिलकर खा जा रहे है।हैरान करने वाली बात यह है कि जब प्रधान संघ का अध्यक्ष ही नाकारा है तो वह औरो को क्या नसीहत देगा।दीपक तले अँधेरे वाली कहावत यहाँ फिट बैठ रही है।


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?