To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रिपोर्ट: अफसर अली
जौनपुर कोतवाली मछली शहर ग्राम सभा पूरा फागुई खोजल तारा गांव में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार ईटा पत्थर जैसे ही इसकी सूचना कोतवाली मछली शहर को मिली तत्काल पुलिस हरकत में आई और मैं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची किसी तरह से मामले को शांत कराया और घायलों को मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरहम पट्टी कराने के बाद सभी घायलों को थाने लाई। प्रथम पक्ष के 5 लोग घायल हुए धीरेंद्र चौहान 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राय साहब, खुशबू चौहान 22 वर्ष पत्नी धीरेंद्र चौहान, मंजू देवी 60 वर्ष पत्नी राम सिंह, कुसुम चौहान 55 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राय साहब, रीता चौहान 22 वर्ष नातिन राय साहब दूसरा पक्ष सुरेश चौहान 48 वर्ष पुत्र शोभनाथ, साधु चौहान 42 वर्ष पुत्र सोमनाथ, कन्हैया लाल चौहान 32 वर्ष पुत्र सोमनाथ, नन्हे लाल चौहान 32 वर्ष पुत्र गौरीशंकर, चंद्रकला 70 वर्ष पत्नी सोमनाथ, कुसुम देवी 35 वर्ष पत्नी नन्हे लाल, दोनों पक्ष से 23 लोगों को गिरफ्तार पुलिस थाने लाई आगे की जांच कर रही है।
मीडिया से बातचीत करते हुए रिंकू चौहान ने लगाया आरोप हम लोग अपने पुश्तैनी आराजी पर सीमेंट सेट डालकर रह रहे हैं एसडीएम व लेखपाल नाप कर हमारे हक में फैसला किया है कि यह जमीन हमारी है उसके बाद भी दूसरा पक्ष मानने को तैयार नहीं हम लोग सीमेंट सेट डालकर इसी जमीन पर रह रहे हैं जबकि हमारा हैंड पाइप भी लगा हुआ है और इसी ज़मीन पर हम पक्का मकान बना रहे थे दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडा धारदार हथियार व मिर्ची पाउडर लेकर हम लोगों हमला कर दिया पूरा पतरा तोड़ डाला नल तोड़ डाला सारे दीवार गिरा दिए अगर पूरे गांव वाले नहीं बचाते तो यह लोग हम लोगों को जान से मार डालते हैं।गांव वालों का है आरोप दूसरे पक्ष का कुछ भी नहीं है अगर आपका तो आप कागज दिखाइए ये लोग कागज नहीं दिखाते बड़ा परिवार होने के नाते यह लोग दबंगई के बल पर इन लोगों पर जुल्म कर रहे हैं और अगर गांव वाले नहीं जुड़ते बचाने के लिए तो कइयों की जान चली जाती थी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers