14 साल के मासूम ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 27, 2020
476

ब्यूरो रिपोर्ट: मेराज अहमद 

बहराईच: थाना हुजूरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्रारजपुर के मजरा देवसियापुर में आज एक 14 साल के मासूम ने पेड़ से लटकर अपनी जान दे दी, आपको बता दे  पूरा मामला यह है कि देवसियापुर का रहने वाला 14 साल का लड़का जिसका नाम ननके पुत्र मायाराम यादव है, उसने लगभग 4 बजे गन्ने के खेत मे जाकर एक बबूल के पेड़ से लटकर अपने आप को खत्म कर दिया, घटना के वक्त उसके घर वाले शादी में गए हुए थे,घर पर कोई नही था,उसने फासी किस कारण से लगाई इसका अभी कोई पता नही चल पाया है, खबर लिखे जाने तक लाश पेड़ लटक रही थी प्रसासन अभी घटना स्थल पर नही पहुँच पायी है । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?