नवी मुंबई: उरण पुलिस थाने की हद में चार दिन पहले मोहम्मद सलमान शकील खान उम्र 25 साल जो उरण बेस्टरोडवेज ट्रांसपोर्ट कम्पनी में ड्राइवर का काम करता था ट्रेलर को उरण द्रोणगिरी पार्किंग में खड़ा किया करता था और अपने घर गोवंडी आता था हर दिन का ऐसा करता था लेकिन उस दिन ऐसा नही हुआ ।सलमान के पिता को रात को 9 बजे एक फोन आता है कि आप बेटा सलमान दारू पीकर जख्मी अवस्था मे उरण द्रोणगिरी यार्ड में गिरा पड़ा है।
आनन फानन में उरण द्रोणगिरी पार्किंग यार्ड में पहुचातो देखा की सलमान गम्भीर अवस्था मे जमीन पर पड़ा हुआ था ।वह कादिर खान, साकिर खान व अन्य लोग मौजूद थे मुझे बताया की आप का बेटा शराब पीकर गिर गया है उसे चोटलगी है उसे दावाखाना लेकर जाओ मई बहुत घबरा गया मुझे कुछ समझ मे नहीं आ रहा था , मै क्या करू मेरा बेटा जनीम पर बेहोश पड़ा था । जिसको लेकर मैं मुंबई के कई दवाखाना में गया लेकिन हालत खराब होने के कारण कोई भी दवाखाना में इलाज करने से मना कर दिया जिससे सलमान की हालत और गंभीर हो गई ।
तब मैंने मुंबई के साइन दवाखाना में लाया जहा डॉक्टर ने तत्काल वार्ड में भर्ती कर किया ।लेकिन सलमान की हालत में सुधार नही आया और आज रात को सलमान की मौत हो गई । सलमान की पत्नी तबसुम उम्र 23 साल व उसका 6 महीने का बेटा को आज अनाथ हो गए । सलमान की मौत से परिवार में मातम का माहौल छा गया है ।
जिस लोगो ने सलमान कि हत्या वे सभी लोग सलमान के रिश्तेदार थे । जिन्होंने बेरहमी से सलिया व डंडे से मारा कर हत्या कर दिया । एक लाचार पिता की मांग है कि मेरे बेटो की हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा मिले ।
हत्या के मामले में उरण पुलिस थाने में आरोपी कादिर खान, साकिर खान और अन्य के खिलाफ मामला क्रमांक 0164 /2020 हत्या का मामला दर्ज करके धड़पकड़ कर रही है ।