जौनपुर : मछली शहर पुराने सरकारी हॉस्पिटल के बगल में नगर पंचायत द्वारा बनाए गए शौचालय के रेलिंग में करंट उतरने के कारण ग्राम कुंवरपुर निवासी गौरव तिवारी 23 वर्ष पुत्र सुनील तिवारी की बिजली का करंट लगते ही जमीन पर गिर पड़ा वहां मौजूद लोगों ने तत्काल उसे सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गए जहां डॉक्टर देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया जब इसकी सूचना परिवार वाले व गांव वालों को मिली तो पूरे गांव में कोहराम मच गया मौके पर पहुंचे कोतवाल विजय चौरसिया व कस्बा इंचार्ज सरिता यादव मैं पुलिस फोर्स के साथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मृतक की पार्थिव शरीर को कोतवाली लाई और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खबरें आज भी रिपोर्टर अफसर अली ने जब उसके बारे में लोगों से जानने की कोशिश की तो घर वालों ने बताया नीरज तिवारी दवा लाने के लिए मछली शहर आया था और जहां उसे करंट लगी थी वहां के लोगों से बात की तो वहां मौजूद लोगों ने बताया नीरज तिवारी शौचालय के बगल में साइकिल खड़ी किया और जैसे ही उसने शौचालय की रेलिंग को हाथ लगाया हाथ लगाते ही सिर्फ उसके मुंह से 2 शब्द निकले रे माई रे माई और बस वही पर गिर गया जहां पर यह हादसा हुआ वहां के लोगों का कहना है कि जब से यह शौचालय बना है जब भी बारिश होती है उसकी रेलिंग में करंट उतर आता है कई बार मौखिक शिकायत करने के बाद भी नगर पंचायत नहीं जागा और आज इतना बड़ा हादसा हो गया इससे पहले भी लोगों को कई बार वह करंट मार चुका था कब जागेगा मछली शहर नगर पंचायत अभी देखना कर रहा है ।