केंद्र की मोदी सरकार लॉक डाउन से पहले ,गांवों जाने के लिये तीन दिन का समय देती तो मज़दूरों की दुर्दशा ऐसी न होती

By: Khabre Aaj Bhi
May 30, 2020
470


by: यसपाल शर्मा 

मुंबई : मुंबई विक्रोली पार्क साइट के पूर्व नगर सेवक हारून खान के अनुसार अगर केंद्र की मोदी सरकार मज़दूरों को तीन दिन का समय देती तो आज मज़दूरों की यूँ दुर्दशा न होती ।गरीब मज़दूरों के पावों में पड़े छाले ,गैंगरीन होने के कारण पैरों मो काटने की नौबत ,तो कितने की 1800 किलोमीटर मैराथन चलवाई ने मज़दूरों की न जाने कितनी जिंदगियां बीच रास्ते पर भूख प्यास की तड़प से निकल गई ,कितनो के सड़क दुर्घटनाओं में लाल सड़क ने गवाही दे दी मौत की ,तो कितने गांवों पहुंचने के बाद मौत हो गई ।इन देश के ढेर सारे गरीब मजदूरों की मौत का जिम्मेदार कौन है देश की सत्ताधारी बीजेपी और देश के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी ।हारून खान ने कहा कि इतना तय है जो मज़दूर भाई 1800 किलोमीटर पैदल गांवों चलकर अधमरा होकर पहुंचा है वो तो कभी अपने आने वाली नस्लों को बीजेपी और  मोदी को वोट देने के लिये कभी नहीं कहेगा ।जिससे अब देश का मजदूर वर्ग बीजेपी से छिटक गया है ।,अब दुबारा दूर दूर तक बीजेपी मजदूरों को आपने कमल के फूल के ताले नहीं ले सकती है ।वहीं दूसरी और  मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का मुख्य दो कारण निकलकर सामने आये है वार्ड क्रमांक 124-की शिवसेना नगरसेविका ज्योति हारून खान की अनुपस्थिति में पूर्व नगरसेवक व एन-वार्ड  प्रभाग समिति अधक्षय हारून  खान ने देश समेत महाराष्ट्र सहित मुंबई में उफान, पर चल रहे कोरोना महामारी को लेकर बातचीत की ।हारून खान के अनुसार मजदूरों को गांवो जाने की अनुमति न देना तथा दारू की दुकान खोलने की अनुमति बनी कोरोना संक्रमितों की बढ़ने की वजह बनी कोरोना संक्रमितों का कारण।दारू की दुकानों में लगी लंबी लाइनों में ,लॉक डाउन की उड़ती धज्जियां बनी कारण।

केंद्र की बीजेपी सरकार की दो गलतियां बनी देश मे कोरोना फैलने की वजह 


हारून खान के अनुसार हमारे वार्ड क्रमांक 124 में दो महीना पूर्व सिर्फ 5 संक्रमित थे,जो घर अस्पताल से ठीक होकर आगये थे।मौजूदा समय मे तकरीबन 11 कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या है वार्ड में।घाटकोपर पश्चिम के सबसे कम वार्ड में कोरोना संक्रमित वाला वार्ड हमारा है ।कोरोना प्रभावित वार्डो में रामा बाईं के दो वार्ड , पराग शाह का वार्ड क्रमांक 132,स्नेहल मोरे का 123,129 अश्विनी दीपक हांडे का वार्ड का समावेश है ।उल्लेखनीय तौर पर रोजाना एक एक कोरोना मरीजो कि संख्या बढ़ रही है ।हारून खान के अनुसार स्वयं खर्च से 18 मशीनो और 400 लीटर एसिड फ्लोराइड से क्षेत्र की गालियां से लेकर बिल्डिंगों सोसिर्टी पार्क साइट की सब सैनिटाइज करवाया है ,वार्ड की जनता को कोरोना मुक्त करने के लिये ।कहा जाता है कि वार्ड की जनता को कोरोना से बचाने के लिये क्षेत्री नगरसेवकों ने कोरोना युद्ध भूमि पर अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना मरीजों को घाटकोपर से लेकर मुंबई के सारे भरे पड़े अस्पतालों में किसी बजी तरह जद्दोजहद कर के भर्ती करवा रहे है ।जिनमे से 129 के दीपक हांडे,हारून संजर,सुरेश पाटिल,सूर्याकांत जय हरि गवली रात दिन एक कार दिया है ,मरीजों को स्वस्थ सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये ।वार्ड क्रमांक 124 की शिवसेना नगरसेविका ने मनपा खाने के डिब्बे से लेकर स्वयं खर्च से रोजाना सुबह से शाम तक 450 खाने के डिब्बों का वितरण करते है ।इसके अलावा तक 1500 जरूरत मंद जनता को राशन सामग्री से भरा आटा, चावल ,दाल,मसले ,चाय पत्ती,शककर राहत सामग्री उपलब्ध करवाकर दिया है ।इतना ही नही  हारून संजर खान और स्थानीय शिवसेना नगरसेविका ज्योति हारून खान ने वार्ड की जनता से अपील किया है कभी भी कोई भींतरः की सहायता की जरूरत हो ,बिना संकोच के संपर्क करें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?