यूपी में कोरोना ने फैलाये पैर,24 घंटे में चार मरीजों के पॉजिटिव रिपोर्ट से ग्रामीणों डर के साये में

By: Khabre Aaj Bhi
May 28, 2020
276


 उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के बिंदकी ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में 24 घंटे में चारा कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले उजागर होते है फतेहपुर प्रशासन हुआ शाक्त ,प्रवासियों को विभिन्न राज्यों से लगातार आने का सील सिला बढ़ने के कारण संभवता कोरोना कविड-19 के मामलों में इसी तरह से बड़ी संख्या में इजाफा होता रहेगा ।वहीं मामले में जब फरीदपुर जोनिह ग्राम प्रधान गुफरान खान से पत्रकार ने बाहर से आने  प्रवासियों के लिये किस प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने की जानकारी लिया ।तो उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नियमावली के हिसाब से समय समय पर प्रवासियों का खाने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।कोरोना से बचाव को लेकर सुरक्षा करने हेतु मास्क,सैनिटाइजर किट सहित अन्य सामानों का वितरण किया जा रहा है ।यहाँ तक कि रमजान महीने में प्रवासियों को फल फ्रूट का वितरण भी करवाया ग्राम फरीदपुर के प्रधान गुफरान खान ने । पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बहुत जल्द आस पास के 10 गांवों की अपनी अध्क्षयता में कोरोना लॉक डाउन से ग्रामों की सुरक्षा को लेकर मीटिंग लूंगा।जिससे बाहर से आने वाले प्रवासियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी ।लॉक डाउन का उलंगन करने वाले प्रवासियों पर उत्तर प्रदेश के शासन तहत कड़ी पुलिसिया करवाई किया जायेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?