रुपये लेकर जा रही कैश वैन लूटने की कोशिश नाकाम, तलाश शुरू 

By: Khabre Aaj Bhi
May 14, 2018
344

अलीगढ .अतरौली तहसील क्षेत्र में सोमवार की दोपहर बदमाशों ने चालीस लाख रुपये लेकर छर्रा जा रही कैश वैन लूटने की कोशिश की। इसके लिए बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायर की, जिससे वैन चालक बाल-बाल बचा। सफलता न मिलने पर बदमाशों ने आंसू गैस जैसा एक गोला फेंक धुआं कर दिया और फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक की यह वैन अतरौली की शाखा से छर्रा की शाखा जा रही थी। इसे प्रेमपाल चला रहा था। गार्ड नाहर सिंह व उम्मेद सिंह साथ में मौजूद थे। इस दौरान दोपहर करीब एक बजे छर्रा-अतरौली मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर इस वैन को रोक लिया। एक बदमाश ने चालक की ओर फायर की। गोली खिड़की पर लगी। चालक बालबाल बच गया। गार्ड व चालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो बदमाश भाग निकले। इस बीच बदमाशों ने एक आंसू गैस जैसे गोला फेंका, जिससे धुआं हो गया। जिसका फायदा उठा बदमाश फरार हो गए। शोर मचने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। वैन चालक ने पुलिस को सूचना की दी और निकट के गांव कल्याणपुर पहुंच कर वैन वहां स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी कर दी। पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू करा दी है। गार्ड व चालक से घटना की पूरी जानकारी ली गई है। साथ ही घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दी गई है। इसके अलावा आसपास के सभी थानों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?