बीजेपी विधायिका मनीषा चौधरी ने दहिसर में मुफ्त राहत सामग्री ,भोजन का किया वितरण। मुंबई यशपालशर्मा

By: Khabre Aaj Bhi
May 23, 2020
431



 by; यशपालशर्मा 

मुंबई: दहिसर विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायिका ने  क्षेत्र की गरीब जरूरतमंद जनता की मुफ्त भोजन समग्र सहित कोरोना से बचाव करने की उपाय योजना की आज न सिर्फ विधानसभा में बल्की पूरे मुंबई भर में मनीषा चौधरी की सूझ बूझ की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है ।

कोरोना से लड़ने रणनीति-लॉक डाउन शुरू होते ही क्षेत्री बीजेपी विधायिका ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की टीम को लेकर कोरोना की पाश्वर भूमि के मैदान, ग्राउंड जीरो पर लेकर उतरी।परिणाम स्वरूप आपसी सूझ भुज के कारण क्षेत्र में भुखमरी जैसे हालात नहीं बनने दिये।कहा जाता है कि  5 कम्युनिटी किचन सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाया।जहां से विधानसभा क्षेत्र के हर जरूरतमंदों के घरों तक भोजन सामग्री पहुंचाने का कार्य शुरू किया ,प्राय सप्ताह में तीन बार खाने का मेनुए  बदल-बदल कर विधानसभा क्षेत्र की जनता को मुफ्त खाना उपलब्ध करवाते निरंतर चली आ रही है ।विधानसभा क्षेत्र की बड़ी आबादी को पूरा करते चली आई है ।इसके अलावा बड़ी मात्रा में 95 जरूरतमंद परिवारों को 1600 किट का राशन का किट 15-15 दिन  वितरण किया है .वहीं उल्लेखनीय तौर पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में ,लगभग दो महीने में 10 हजार 850 लोगों को राशन का किट सहित अन्य सहायता सामग्री उपलब्ध करवाई ।उल्लेखनीय तौर पर कोरोना सुरक्षा किट मास्क,सैनिटाइजर,हैंड ग्लोब्स सहित अन्य सामान भी बडी मात्रा में उपलब्ध करवाई।

पुलिस महकमे को भी वितरित किया बड़े पैमाने पर सुरक्षा किट ।प्रशासनिक  महकमे मनपा के कर्मचारियों सहित पुलिस महकमे में सैनिटाइजर,मास्क,महिलाओं पुलिस कर्मियों को नैपकिन पैड तक कि व्यवस्था कर के दिया है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?