कारोना को मात देने वाले कारोना योद्धा का पुलिस थाने में किया स्वगात

By: Khabre Aaj Bhi
May 15, 2020
544


मुंबई: चेंबूर पुलिस थाने कार्यरत पुलिस हवलदार विजय यादव के उनका लड़का को कोरोना संक्रमित होने पर चेंबूर के जॉय हॉस्पिटल में कारोना वार्ड इलाज के लिए भर्ती किया गया कारोना वायरस को मात देकर जलधि निगेटिव आने पर दावाखाना से छुट्टी दे दी गई जिससे उनके सभी चाहने वाले को खुशी की लहर दौड़ पड़ी । दवाखाने से डिसचार्ज होने के बाद घर पर न जा कर चेंबूर पुलिस थाने  में जाने की सोची क्योकि अभी कारोना वैरियर को मनोबल बढ़ाने के लिए की कारोना वायरस से लड़ाई लड़ी जा सकती है

चेंबूर पुलिस थाने के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक जयप्रकाश भोसले  के अगुवाई में विजय यादव व लड़का स्वगात तैयारी में पुलिस थाने सभी अधिकारी व कर्मचारी श्रीमती मनीषा शिर्के पोलीस निरीक्षक, ललित दळवी सहाय्यक पोलीस निरीक्षक,दीपक खेडकर मिल स्पेशल, व भागवत व  पोलिस मित्र मंजित जेठ सहकारी स्वागता के लिए खड़े होकर सभी ने विजय यादव के उनके लड़के को डोल तासो के फूलों की वर्ष कर जोर दर स्वगात किया है जिससे कारोना योध्या को मानो बल मिल सके । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?