हजरत निजामुद्दीन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा खाने का सामान का वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
May 12, 2020
502

रिपोर्ट:  मोहम्मद हारून  

जौनपुर : हजरत निजामुद्दीन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए कमेटी के लोगों ने रमजान किट दिया गया जो लोग रोजेदार है उनको किसी हद तक परेशानी ना हो इसलिए उनको खाने के साथ सेवई और खजूर और तकरीबन जो भी जरूरत के सामान है लोगों गरीबों को दिया गया ऐसे में गरीब परिवार जरूरत का सामान पाकर खुश हुए और उनके चेहरे पर खुशी देखकर कमेटी के लोगों का हौसला बढ़ा कमेटी के जिम्मेदार अल्तमश राय और नसीब जमाल मोहम्मद रईस मोहम्मद अतीक अहमद ने कहा की  हम लोग इसी तरह काम करते रहेंगे और लोगों को खाने की व्यवस्था भूखे को अनाज इसी तरह हम जब तक लाक डाउन चलता रहेगा लोगों को बांटते रहेंगे कमेटी के द्वारा गरीबों और बेसहारों की मदद करना इनका लक्ष्य है और हजरत निजामुद्दीन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आगे भी काम करने रहने की बात कही गई ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?