भूखे जरूरतमंदों के लिये सपा नगरसेवक अख्तर कुरेशी ने किया भोजन का प्रबंध

By: Khabre Aaj Bhi
May 07, 2020
443

रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

रोजाना 6 हजार लोगों के लिये मुफ्त भोजन सामग्री का वितरण

मुंबई : मनपा एम पूर्व वार्ड आज दो वजह से चर्चित है ।लॉक डाउन की शुरुआत में जब भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी जनता सड़कों पर खाना तलाश रही थे ,छोटे छोटे बच्चे ,महिलाएं ,व्यक्ति उस वक़्त शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सामजसेवी संस्थाओं ने आगे बढ़कर लोगों की मदद करना शुरू किया ।उसी दरम्यां जब से लॉक डाउन शुरू हुआ तब से लेकर आज तक दोनों समय एम पूर्व मनपा वार्ड क्रमांक तकरीबन 3 हजार सुबह से लेकर 3 हजार शाम को खाना बनवाकर वितरण करवाने का कार्य कर रहे है ।इसके अलावा सेहरी का खाना अलग बनवा रहे है अख्तर कुरेशी ।इसकाम के लिये अख्तर कुरेशी ने अपने नवजवान पार्टी कार्यकर्ताओं की फौज लगा दिया था ।शिवाजीनगर-मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक अबु असीम आज़मी के आदेश पर ।पार्टी कार्यकर्ताओं सहित जरूरत मंद जनता  की अगर माने तो लॉक डाउन शुरू होते ही सपा नगरसेवक ने ऐलान कर दिया था,किसी को भूखा नहीं रहने देंगे ,कोई भी जरूरत मंद व्यक्ति मेरे नंबर पर कॉल कर के मदद पा सकता है ।उनके अनुसार जा तक सरकार लॉक डाउन चलायेगी तब तक भूखों को खाना खिलाने के लिये मेरा किचन शुरू रहेगा ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?