मनपा प्रशासन की लापरवाही रवैया के कारण मानखुर्द मंडाला रहिवासिय क्षेत्र सैनिटाईजिंग करने को छूट गया

By: Khabre Aaj Bhi
May 05, 2020
350

रिपोर्ट : यशपालशर्मा

मुंबई : एम पूर्व वार्ड के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 135- मानखुर्द मंडाला 30 फिट रोड अंतर्गत आने वाले जनता नगर मतांगऋषि नगर,लोहर चावल,एकता नगर ,शिवनेरी नगर ,बंगाली पूरा ,मंडाला स्क्रैप जैसे रहिवासिय क्षेत्र सैनिटाईज करने के लिये पड़े है ।गौरतलब हो कि मनपा प्रशासन ने लॉक डाउन करते समय एम पूर्व के कुछ एक वार्डो में सैनिटाइजेशन फायर ब्रिगेड की गाड़ी के स्प्रेर टैंकर जरिये करवाया था।कहा जाता है कि एम पूर्व अंतर्गत 25 रहिवासिय वार्डो में ठीक तरह से सैनिटाइजेशन का कार्य नहीं हों पाया है ।जिससे कोरोना महामारी को लेकर खतरा अभी कम नहीं हुआ है ।शिवाजीनगर नगर गोवंडी के बाद मानखुर्द के पीएमजी के कोयना,महाराष्ट्र नगर सहित मंडाला का एकतानागर रोड नंबर 2  खान डॉक्टर कोरोना संक्रमित पत्नी से पीड़ित होने का मामला उजागर हुआ है  ,वहीं शिवनेरी में एक राशन दुकानदार राशन वितरण करने में कोरोना से संक्रमित होने का मामला उजागर हुआ है ।वार्ड को सैनिटाइजेशन करने को लेकर शिवसेना नगरसेविका से बात करने पर उन्होंने कहा था कि अब देखो फायर बृहद वाले दुबारा कब करते है ।हक़ीक़त यह है स्थानिक जनता के अनुसार कालीम शेख के अनुसार क्षेत्र में अभी कोरोना के बादल छाटे नहीं है मंडरा रहे है ,मनपा प्रशासन समेत क्षेत्री जनप्रतिनिधियों नगरसेविका समीक्षा सक्रे,सपा विधायक अबू असीम आज़मी ,भाजपा ईशान्य मुंबई संसाद मनोज कोटक तक रहिवासिय क्षेत्र रेड जोन में आने के बाद दुबारा से सैनिटाइजेशन करवाना जरूरी नहीं समझ रहे है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?