कोरोना महामारी के दौरान रहिवासिय क्षेत्रों में मुर्गी की गाड़ियां फैला रही है दुर्गंद ,महामारी

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 30, 2020
417

रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

रहिवासिय क्षेत्रों में मुर्गी की गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंदित करने की मांग ने जोर पकड़ा

मुंबई : एम पूर्व अंतर्गत आने वाले शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डो में इंदिनों कोरोना महामारी के दौरान मुर्गी की गाड़ियां रहिवासिय क्षेत्रों में आकर दुगंध,बदबू गंदगी सहित महामारी को बढ़ावा दे रही है ।परिणाम स्वरूप स्थानीय सामजसेवी मंडलो ,संस्थाओं ने एक सुर में मुर्गी की गाड़ियों की रहिवासिय क्षेत्रों प्रवेश को लेकर प्रतिबंदित करने की मांग जोर पकड़ते जा रही है ।सलीम शेख के अनुसार जब कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन इतनी सतर्कता बरत रहा है तो फिर मुर्गी की गाड़ियों को लेकर लापरवाही क्यों बरत रह है एम पूर्व मनपा का स्वस्थ विभाग ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?