जरूरत मंदो की मदद को आगे आये सपा नगरसेवक अख्तर कुरेशी

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 30, 2020
416


रिपोर्ट :यशपाल शर्मा

वार्ड क्रमांक 139 गायकवाड़ नगर में रोजाना सुबह शाम मिलाकर 1 हजार जरूरत मंदो तक वितरित किया जा रहा खाने के डिब्बे में चिकन बिरयानी

मुंबई : मुंबई कहते है देर आये दुरुस्त आये यह कहावत अबु असीम आज़मी पर फिट बैठती है ।लॉक डाउन के 21 दिन पूरे होने बाद बढ़ाये जाने से लॉक डाउन एका एक मुंबई की जनता में खलबली मच गई।लॉक डाउन के दौरान घरों में बंद मुंबई करो के सामने भुखमरी की तलवार गर्दन पर लटक गई । कि अपने भूखे बीवी बच्चों को क्या खिलाएंगे ,क्योंकि एक महीने का राशन लोगों के घरो से पहले ही खत्म हो चुका था।उनके सामने एक एक दिन भूखे मरने की नौबत आ गई थी।उसी दौरान शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्री की कुछ एक सामजसेवी संस्थाओं ने मोर्चा संभाला भूखे लोगों तक खाना पहुंचाकर खाना खिलाने के लिये कमर कसी पाश बाने अदब संस्था था राज्य के माइनॉरिटी विभाग के काबीना मंत्री नवाब मालिक के मार्ग दर्शन में सक्रिय रूप से फ्लोर में सक्रिय संस्थाएं आगे आई।कहा जाता है कि शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा की 6 लाख की आबादी जनसंख्या तक खाना पहुंचना आसान नहीं बल्की नामुमकिन था।बताया जाता है कि 


उस समय सपा विधायक का भूखे जरूरतमंदों तक खाने की सामग्री की शुरुवात ना होने से जनता सड़कों पर सिग्नल पर खाना तलाशते खड़ी रहती थी फिर भी जिससे जो भी बना उन संस्थाओं ने अपनी और से मदद में कोई कसर बाकी उठा न रखी ।जबकि वार्ड क्रमांक 139 की बात करें तो यहां पर सपा नगरसेवक अख्तर कुरेशी लॉक डाउन के समय से अपने वार्ड की जनता को खाने के डिब्बे से लेकर राशन का किट का वितरण करते चले आने का मामला स्थानीय वार्ड अधक्षय जमीर तंबोली सही वार्ड उपध्क्षय ज़ाकिर भाई के जरिये रोजाना 1000 हजार जनता तक सुबह से लेकर शाम तक पहुंचने का मामला उजगार हुआ है ।जमीर तंबोली के अनुसार रोजाना 500 डिब्बे नगरसेवक सहित लगभग 500 डिब्बे विधायक अबु असीम आज़मी साहेब की तरफ से भूखे लोगों को खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?