भूखे बेरोजगारों की मदद को लेकर आगे आई कांग्रेस पार्टी

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 30, 2020
280


रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

मुंबई कांग्रेस उपध्क्षय वीरेंदर बक्षी के मार्ग दर्शन में शुरू है जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध करवाने का कार्य 

मुंबई 

पूनम महाजन के उत्तर मध्य मुंबई संसदीय क्षेत्र अंतगर्त आने वाले घाटकोपर पश्चिम -पूर्व विधानसभा क्षेत्रों में एक और जहां भाजपा विधायक राम कदम घाटकोपर पश्चिम तो वहीं दूसरी और घाटकोपर पूर्व पराग शाह के विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद जनता की मदद को लेकर आगे आये है मुंबई कांग्रेस पार्टी के उपध्क्षय व दिग्गज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंदर बक्षी ने बड़े पैमाने पर रोजाना 1 हजार लोगों के लिये राशन से लेकर खाने के डिब्बो का वितरण अपने पार्टी पैड अधिकारी सहित  कार्यकर्ताओं द्वारा करवाते चले आने से जरूरत मंदो के लिये देव दूत बनकर उभरे है ।पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीरेंदर बक्षी ने कहा कि हमारे वार्ड क्रमांक 129 -के स्लम सेल के तालुका अधक्षय कालू रहमान जैसे अनगिनत पदाधिकारी जरूरत मंद भुखी गरीब जनता तक घर घर खाना पहुंचाने का कार्य करवा रहे है ।घाटकोपर स्लम सेल तालुका अधक्षय कालू रहमान के अनुसार हम लोग रोजाना लगभग 200 बेवाओं को कच्चा राशन का किट उपलब्ध करवाते है ।जिसमे 5 किलो चावल , 2 किलो दाल उपलब्ध करवाते चले आ रहे है ।इतना ही नहीं घाटकोपर  राम कदम के विधानसभा क्षेत्र   असल्फा  मे  रिक्शा  

ड्राइवरो को सब्जी भाजी उपलब्ध करवायी गई है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?