यूनिवर्सिटी में फेल विद्यर्थियों ने की पुनः कापी की जांच के लेकर धारने पर

By: Khabre Aaj Bhi
May 12, 2018
622

आर्य सिंह \\r\\nआगरा,यूनिवर्सिटी में फैल विद्यर्थियों ने की पुनः कापी की जांच के लेकर धारने पर बैठने की तैयारी की है । \\r\\nडॉ भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में कहीं कॉलेज जैसे श्री मेघ सिंह महाविद्यालय आर बी पीजी कॉलेज आरबीएस कॉलेज के छात्र अपनी समस्या को लेकर यूनिवर्सिटी आए जिन्होंने यूनिवर्सिटी के अनुसार एंट्री कार्ड बनवाया और अधिकारी से मिलने के लिए आए जिन्हें गेट पर रोक कर अंदर नहीं घुसने दिया गया और सभी बच्चों में आक्रोश फैल गया सभी बच्चों की समस्या यह है कि फाइनल ईयर में 7 सेमेस्टर में छात्र 90 फ़ीसदी फेल हुए हैं इनमें वह बच्चे भी शामिल है जो बच्चे 1 सेमेस्टर से लेकर 6 सेमेस्टर तक कभी फेल नहीं हुए हैं वह इस बार बहुत बड़ी संख्या में फेल हुए साथ में कुछ बच्चों को शून्य अंक भी दिए गए तथा बच्चों को दिनांक 7/5/ 18 से 9/5/ 18 तक अधिकारियों ने प्रतिदिन बुलाया और कोई आश्वासन नहीं दिया गया जबकि बच्चों का कहना है वह फेल नहीं हो सकते अतः आज 11 /5/18 को बच्चों पुनः एकत्रित होकर यूनिवर्सिटी आए और एंट्री कार्ड बनवाया फिर से उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया और अधिकारियों द्वारा धमकी दी गई कि आप की डिग्री निरस्त कर दी जाएगी और फोटो खींच कर धक्का-मुक्की करके भगाने की कोशिश की गई जिससे बच्चों में आक्रोश अधिक फैल गया जिससे बच्चे धरना पर बैठने पर मजबूर हो गए और इंसाफ की गुहार करने लगे जिससे समस्त बच्चों का साल खराब ना हो ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?