झुग्गियों में आकिसमिक बुखार का प्रकोप ,क्षेत्र के दवाखाना मे उमड़े मरीज

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 28, 2020
673

रिपोर्ट : यसपाल शर्मा 

मुंबई कोरोना आज मुंबई के तीसरे चरण से लेकर चौथे चरण की ओर जैसे जैसे बढ़ रहा है ,वैसे ही मुंबई की झुग्गियों झोपड़पट्टीयो में कुछ नई बात देखने को मिल रही है ।वो है क्षेत्र की जनता के आस पास डॉक्टरों के दवाखाना ,डिस्पेंसरियों में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी  है ।परिणाम स्वरूप राज्य की महाविकास आघाड़ी कोरोना की जद में आये एशिया की सबसे बड़ी झुग्गियों झोपड़पट्टी में से कोरोना बाधितों के इलाज के लिये अधिक से अधिक मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही है । ठीक उसी तरह की सुविधा मुंबई सहित राज्य के विभिन्न रहिवासिय क्षेत्रों में गली गली मुहाला क्लिनिक की शुरुवात कर घर-घर पहुंच चुके आकिसमिक बुखार से जनता को निजात दिलाया जा सके।

गौरतलब हो कि पहले से ही कोरोना के मरीजों की संख्या से पूरा जहां धारावी की झोपड़पट्टी भरी पड़ी है । वहीं शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र भी रेड जोन में चल रहा है ।कहा जाता है कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 के लगभग पहुंच चुकी है ।वहीं जिन घरों में कोरोना नहीं पहुंचा वहां पर आकिसमिक बुखार ने हाजिरी लगा दिया है ।राज्य का स्वस्थ विभाग अगर समय पर मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या प्राय हर झोपड़पट्टी में नहीं बढ़ायेंग तो भविष्य में कोरोना को लेकर काफी डरावने परिणाम आ सकते है ।उल्लेखनीय तौर पर रहिवासिय क्षेत्रों में फैल चुके कोरोना पर विजय प्राप्त करना स्वस्थ विभाग के लिये मुमकिन ही नहीं बल्की मुश्किल भरा काम हो जायेगा।दक्ष नागरिकों के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मोहल्ला क्लीनिकों की अब देश के विभिन्न राज्यों की अधिक से अधिक जरूरत है ।केंद्र की मोदी सरकार देश के विभिन्न राज्यों में इसकी गंभीरता को समझकर शुरू करवाकर कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिये कोई ठोस कदम उठायेंग।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?