कोरोना के चपेट मे आने से ,कोरोना कोविड -19 से पीड़ित गरीब रहिवासीय जनता

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 28, 2020
298

दिल्ली की तर्ज पर महाराष्ट्र मे भी करोना प्रभवित क्षेत्रो मे अधिक से अधिक मोहल्ला क्लीनिक की जाये व्यवस्था 

रिपोर्ट : यसपाल शर्मा 

मुंबई : मुंबई के एशिया की सबसे बड़ी झोपदपट्टी कोरोना के चपेट मे आने से ,कोरोना कोविड -19 से पीड़ित गरीब रहिवासीय जनता की सुविधा के लिय राज्य सरकार द्वारा अधिक मोहल्ला कीलीनिको के जरिये इललाज की सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही है ।कुछ इसी तरह की सुविधा शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा  की कोरोना प्रभावित जनता के लिय अधिक से अधिक मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा उपलब्ध करवाकर गरीब भुखमरी के कगार पर पहुंची जनता को भी मुफ्त मे कोरोना कोविड के इलाज की सुविधा प्रदान की जाये।ऐसी मांग स्थानीय सामाजसेवकों ने राज्य सरकार से किया है ,ताकि कोरोना को घर घर फैलने से रोका जाये  ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?