वरिष्ठ पुलिस निरक्षक प्रकाश चौगुले ने नागरिकों से किया लॉक डाउन का उलंघन न करने की अपील

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 26, 2020
404

रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

नहीं होने देंगे कोरोना ,लॉक डाउन का उलंघन करने वालो का तोड़ डालेंगे शरीर का कोना कोना

मुंबई : मानखुर्द पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले म्हाडा वसाहत,लल्लू भाई कंपाउंड सहित शमसान का क्षेत्र यह सब कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुका है ।जिसमे पीड़ित की जहां कई जगहों पर मौते हो चुकी है ।वहीं दूसरी और कोरोना संक्रिमित के कारण परिवार अन्य सदस्यों  में फैल चुका कोरोना से अस्पताल में जिंदगी और मौत की बीच की लड़ाई लड़ रहे है । प्रकाश चौगुले ने कहा कि शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा 85 प्रतिशत कोरोना की चपेट में है ,क्षेत्र में तकरीबन 188 के करीब तादाद बढ़ चुकी है ।तेजी से फैलती महामारी की मानखुर्द के मंडाला रहिवासिय क्षेत्र में ना फैले इसके लिये आप की सेवा में 24 घंटे पुलिस कर्मियों सहित मोबाइल वैन के जरिये आपको घरों में बंद रहने के लिये सिर्फ इसलिए मेहनत कर रहे है कि आपका गरीब परिवार जानलेवा बीमारी की चपेट में न आये।आपको लॉक डाउन का पालन करने के लिये जिस प्रकार का सहयोग चाहिये मुझे बताए ।बेरोजगारी ने बढ़ाई झोपड़पट्टियों के नागरिकों  को पहुंचाया भुखमरी के कगार पर।

मानखुर्द मंडाला रहिवासिय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 135 की रहिवासिय जनता सीधे साधे रोजाना कमाने खाने वाला मजदूर वर्ग हैं।

सलीम खान स्थानिक के अनुसार हमारे पास एक महीने की जामा पूंजी से महीने भर तक का राशन पानी चलाया अब भविष्य के लिये परिवार का पेट भरने के लिये हमारे पास कुछ नहीं बचा है ।सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों स्थानिक शिवसेना नगरसेविका समीक्षा सक्रे बीएमसी के खाने का पैकेट वितरित करवाई ,कुछ दिन बाद खाना खराब आने के कारण बंद कर दिया ,सपा विधायक अबु आज़मी ,भाजपा ईशान्य मुंबई संसाद हमारे लिये कोई राशन पानी की सहायता नहीं उपलब्ध करवाई है ।सुरेंदर शर्मा के अनुसार हमको पुलवाओ मत दो कच्चा राशन उपलब्ध करवाई ।जिससे हमारे छोटे छोटे बच्चों का पेट भर सके ।कहा जाता है कि एम पूर्व सहायक आयुक्त सुधांशू द्विवेदी के मार्फत एम पूर्व प्रभाग के गरीबों के लिये बजाज कंपनी , रिलायंस फाउंडेशन के राशन का किट आम जनता के वितरण के लिये आया है ।लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि सपा विधायक अबू आज़मी सहित मंत्री नावाब मालिक ने अभी तक नहीं वितरण करवाया ।ऐसा कहना है वार्ड की एम पूर्व जनता का ।शकील शेख स्थानिक के अनुसार जनता के लिये बड़ी कंपनियों का किट भी क्षेत्री जनप्रतिनिधियों ने हजम कर लिया ।मामले में एम पूर्व के सहायक आयुक्त सुधांशू द्विवेदी,अबू आज़मी, नवाब मालिक  से संपर्क नहीं हो पाया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?