अड़ानी बिजली विभाग की अघोषित बिजली कटौती से मानखुर्द मंडाला के नागरिक त्रस्त

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 23, 2020
247

रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

मुंबई : मनपा एम वार्ड पूर्व अंतर्गत आने वाले 135 रहिवासिय क्षेत्र में अचानक 14 अप्रैल के बाद से फिर एक बार अड़ानी कंपनी की अघोषित बिजली कटौती शुरू करने से लॉक डाउन के कारण घरों में बंद जनता गर्मी से बेहाल है ,वहीं बिजली विभाग के अधिकारी रात के समय भी लगातार 10 दिनों से रोजाना 12 घंटे बिजली कटौती कर रहे है ।


सेराज शेख नामक स्थानिक रहिवासिय के अनुसारअड़ानी बिजली विभाग के अधिकारी मानखुर्द मंडाला के शिवराय चावल कमिटी,सह्याद्री,लक्ष्मी चावल कमिटी के तकरीबन 5 हजार की आबादी वाले क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से जमकर कटौती कर रहे है । जबकि अगल बगल गणेश मंदिर सपा कार्यालय के बगल में बराबर निरंतर 24 घंटे लाइट उपलब्ध रहती है । सिर्फ सह्याद्री चावल कमिटी,लक्ष्मी चावल कमिटी में 12 -घंटे तक बिजली हल रहेती है ।कहा जाता है कि अड़ानी कंपनी के कर्मचारी बिजली चोरों को संरक्षण देकर अधिकृत मीटर धारकों की करवा रहे है बिजली की अघोषित कटौती ।


ताकि बिजली चोरों की चोरी की लाइट का धंधा लॉक डाउन में फिर से गुलजार हो सके ,ताकि हफ्ते के तौर पर बंद हो चुकी रकम दुबारा से भ्रस्ट बिजली विभाग अधिकारीयो की जेबों में जाने लगी है । बिजली कटौती की समस्या को लेकर लॉक  डाउन के कारण घरों में बंद जनता गर्मी और मच्छरों के काटने से परेशान होकर रात अंधेरे में जाग कर काटने को मजबूर है । जिसके कारण सोशल मीडिया के जरिये स्थानिक रहिवासियो ने राज्य सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,सहित राज्य के पालक मंत्री समेत बिजली विभाग के मंत्रियों से लगातार मनपा वार्ड क्रमांक 135 के 30 फिट रोड गणेश मंदिर के आगे दस दिनों से 12 घंटे चली आ रही  बिजली कटौती से छुटकारा दिलाने की मांग किया है । क्योंकि अडानी कंपनी के चैंबूर कार्यालय में बिजली कटौती की लगातार शिकायत नागरिकों द्वारा दर्ज करवाये जाने के बाद भी नहीं कर रहे है अड़ानी कंपनी के बिजली अधिकारी बिजली कटौती की समस्या का हल । क्या राज्य की उद्धाव सरकार अधिकृत बिजली मीटर धारको को अंधेरे गर्मी में रखकर नागरिकों को बेहाल परेशान करने वाले भ्रस्ट   बिजली अधिकारियों पर करवाई करेंगे ,उल्लेखनीय तौर पर जो अधिकारी अधिकृत मीटर धारकों की की घरों की लाइट खंडित कर बिजली चोरो उसी लाल और नीले सप्लाई बिजली के डिब्बे से चोरी का कनेक्शन करवाकर बिजली चोरो को संरक्षण देने का कार्य कर रही है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?